Munna Bhaiya के वापस आने के प्रोमों ने दर्शकों को किया सरप्राइज, जानिए कहाँ और कैसे देख सकते हैं Mirzapur 3 का बोनस एपिसोड

ओटीटी पर अब तक का सबसे पसंदीदा शो मिर्जापुर के तीन सीजन आ गए हैं। तीसरे सीजन में मुन्ना भईया नहीं थे और अब मेकर्स ने दर्शकों को चौंकाते हुए मुन्ना भईया को वापस बुला लिया है। जानते हैं मिर्जापुर का ये बोनस एपिसोड कब और कहाँ देख सकते हैं

Munna Bhaiya Returns In Mirzapur 3 Bonus Episode: ओटीटी के सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज मिर्जापुर में त्रिपाठियों की खूब चलती है अब चाहे वो गुड्डू पंडित हो या फिर मुन्ना भईया उर्फ मुन्ना त्रिपाठी। मिर्जापुर के दूसरे सीजन के आखिरी एपिसोड में मुन्ना भईया और कालीन भईया को गोली लग जाती है। इस सीरीज का जब तीसरा सीजन आया, तब कालीन भईया को तो जिंदा दिखाया गया, लेकिन मुन्ना भईया को वापस नहीं दिखाया गया। जिसे लेकर दर्शकों ने मिर्जापुर के मेकर्स की खूब आलोचना की थी और पूरे तीसरे सीजन में मुन्ना भईया की कमी उन्हे खलती रही। दर्शकों ने बार बार मुन्ना भईया उर्फ दिव्येंदु शर्मा को वापस लाने की मांग की लेकिन मेकर्स ने ऐसा नहीं किया और तीसरा सीजन मुन्ना भईया के बिना फीका रहा।

मेकर्स अब शायद दर्शकों की डिमांड को पूरा करने के लिए मिर्जापुर सीजन 3 का एक बोनस एपिसोड बनाया है। जिसका प्रोमो कल रिलीज कर दिया गया था। प्रोमो में मुन्ना भईया ये कहते दिख रहे हैं कि हम क्या गए, पूरा बवाल मच गया। वो आगे कहते हैं कि सुना है हमारे लॉयल फैन हमको बहुत मिस किए हैं। मुन्ना भईया आगे कहते हैं कि सीजन 3 में आप कुछ चीजे मिस किए हैं और वो हम खोज कर ले आएं हैं। जस्ट फॉर यू मुन्ना त्रिपाठी के सौजन्य से, क्योंकि हम करते पहले हैं, सोचते बाद में हैं। सोशल मीडिया पर ये प्रोमो रिलीज होते ही वायरल हो गया। दर्शक मुन्ना भईया की वापसी की खबर से बहुत ही एक्साइटेड हो गए हैं। तो चलिए अब जानते हैं कि आप मिर्जापुर सीजन 3 का ये बोनस एपिसोड कैसे देख पाआगे। महीने के अंत में बोनस का प्रबंध मुन्ना भईया ने कर दिया है।

प्राइम वीडियो ने जैसे ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मिर्जापुर सीजन 3 के बोनस एपिसोड का प्रोमो शेयर किया, बवाल मच गया। दर्शक अब ये देखने के लिए उत्साहित थे कि मुन्ना भईया कैसे और किस तरह से वापस आएंगे। निश्चित तौर पर मिर्जापुर सीजन 3 का ये बोनस एपिसोड एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। कुछ महीने पहले ही इस सीरीज में गुड्डू पंडित का किरदार निभाने वाले अली फजल ने इस बोनस एपिसोड का खुलासा किया था। जो अब सच होता दिख रहा है। मिर्जापुर सीजन 3 का ये बोनस एपिसोड आप 30 अगस्त 2024 से प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़े: Mahabharat के कर्ण Pankaj Dheer के पिता ने जब Geeta Bali किया अपना वादा निभाया, Dilip Kumar के कहने पर भी नहीं तोड़ा अपना…

Latest Posts

ये भी पढ़ें