spot_img
spot_img

जरूर देखें

Moushumi Chatterjee ने बॉलीवुड पर कसा तंज, कहा यूं ही किसी को “किस” करना और “गले” लगना हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है

Moushumi Chatterjee Exclusive Interview: हिंदी सिनेमा में 70 और 80 के दशक की सबसे कामयाब अभिनेत्रिओं में एक मौसमी चटर्जी ने अपनी अदाकारी से सिनेमा जगत में एक अलग पहचान बनाई थी। मौसमी चटर्जी के करियर में सब कुछ अचानक ही हुआ और बहुत ही कम उम्र में इस एक्ट्रेस ने कामयाबी और शोहरत पाई। यहां तक कि अपने करियर के शुरूआती दौर में ही शादी कर ली और मां भी बन गई। बावजूद इसके मौसमी ने अपने करियर की बुलंदी को छुआ। मौसमी का ये सफर फिल्म बालिका बधु से शुरू होते हुए हिंदी फिल्म अनुराग तक पहुंचा, जो 1972 में रिलीज हुई थी। अनुराग की कामयाबी के बाद मौसमी हिंदी फिल्मों में ज्यादा सक्रिय हो गई।

मौसमी ने फिल्मों में काम कभी शोहरत व करियर बनाने के लिए नहीं किया। लहरे को दिए हाल ही के इंटरव्यू में मौसमी चटर्जी ने अपने करियर व तमाम चीजों के बारे में विस्तार से बातें की, जिसने उन्हे मुत्तासिर किया था। मौसमी चटर्जी बताती है कि इंडस्ट्री में कई लोग ऐसे थे। जो मौसमी को बताते थे कि तुम्हारी आदतों की वजह से तुम से कई प्रोड्यूसर डायरेक्टर नाराज हैं। तुम ऐसा करोगी, तो तुमको अवार्ड व फिर काम कैसे मिलेंगे,लेकिन मौसमी ने कभी भी इन सब बातों पर ध्यान नहीं दिया। लहरें को दिए अपने इंटरव्यू में मौसमी कहती हैं कि हमारे बड़ों ने हमे अपने से बड़ों को नमस्ते करना,उनका आदर व सत्कार करना सिखाया है।

मौसमी चटर्जी इस बारे में आगे कहती हैं कि कई लोग मुझसे फिल्मों में कंप्रोमाइज करने की बातें करते थे। पार्टियों में जब लोग आते थे तो नमस्ते की बजाए एक दूसरे को हेलो कर गले मिलते थे, लेकिन बिना जरूरत किसी को किस करना या हग करना हमें शुरू से ही पसंद नहीं था और वैसे भी ये हमारी संस्कृति का हिस्सा कभी नहीं था और ना ही हमे ऐसा करना सिखाया गया था। मौसमी इस बारे में आगे कहती हैं कि पैकअप के बाद हीरो हमारे कंधे पर हाथ रखकर क्यों रखेगा। मौसमी को कंप्रोमाइजिंग सीन न करने की वजह से कई फिल्मों से बाहर कर दिया गया था। इनमें अमिताभ बच्चन की देशप्रेमी और बरसात की एक रात जैसी फिल्म भी शामिल है।

फिल्म देशप्रेमी में बाद में परवीन बॉबी को साइन किया गया और बरसात की रात में राखी गुलजार आखिर वक्त में साइन की गई। इन दोनों ही फिल्मों से मौसमी को बाहर क्यों किया गया। तब उन्हे कुछ भी नहीं बताया गया था। हालाकि मौसमी ने कभी भी अमिताभ बच्चन के विरोध में कुछ नहीं बोला। मौसमी चटर्जी 2017 में रिलीज फिल्म पीकू में नजर आई। जिसमें अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण लीड में थे।

ये भी पढ़े: Rajinikanth की Lal Salaam के पहले लुक ने जीता फैन्स का दिल, जानिए कौन से किरदार में नजर आएंगे थलाइवा

Latest Posts

ये भी पढ़ें