TMKOC के प्रोड्यूसर Asit Modi और उनकी टीम पर बाघा की पूर्व प्रेमिका बावरी ने लगाया आरोप, कहा सेट पर नरक जैसी जिंदगी…

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को छोड़ चुकी एक और एक्ट्रेस ने इन सभी का समर्थन करते हुए प्रोड्यूसर असित मोदी और उनकी टीम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं

Monika Bhadoriya Opens Up About Asit Modi: पिछले 15 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा आजकल काफी सुर्खियों में है। इस शो को छोड़कर गए कलाकारों ने अब लगता है कि शो के प्रोड्यूसर और उनकी टीम के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। पहले इस शो में तारक मेहता का किरदार निभा रहे शैलेष लोढ़ा ने केस किया और इसके बाद जेनिफर मिस्ट्री ने प्रोड्यूसर और उनकी टीम पर शोषण करने का आरोप लगाया और अब इस शो को छोड़ चुकी एक और एक्ट्रेस ने इन सभी का समर्थन करते हुए प्रोड्यूसर असित मोदी और उनकी टीम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मोनिका भदौरिया ने बाघा की प्रेमिका बावरी का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। हालाकि मोनिका भदौरिया 2019 में ही शो छोड़ चुकी हैं। तब उन्होने कहा था कि प्रोड्यूसर उनकी फीस नहीं बढ़ा रहे हैं, इसलिए उन्होने शो को छोड़ा है, लेकिन अब मोनिका ने प्रोड्यूसर असित मोदी और उनकी टीम पर पैसों के साथ ही साथ दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया है। मोनिका भदौरिया ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि सेट पर गुंडागर्दी है। प्रोड्यूसर और उनकी टीम कुत्ते जैसा व्यवहार करती है।

मोनिका ने आगे बातचीत में कहा कि शो को छोड़ने के बाद मेरे 4-5 लाख रूपये बकाया थे लेकिन उन्होने अदा नहीं किए। प्रोड्यूसर हर कलाकार के साथ ऐसा करते हैं। मैंने इन पैसों के लिए एक साल लड़ाई लड़ी है। मोनिका ने ये भी कहा कि उनकी मां का कैंसर का इलाज चल रहा था वो उस समय बहुत ज्यादा डिस्टर्ब थी, लेकिन बावजूद इसके जबरदस्ती प्रोड्यूसर ने शूट के लिए बुलाया और उन्हे जाना पड़ा। इतना ही नहीं मां के निधन के बाद प्रोड्यूसर व उनकी टीम के संवेदना के एक शब्द नहीं कहे उल्टा 10 दिनों के बाद फोन करके धमकाया था। और कहा कि हम तुमको पैसा देते हैं जहां बुलाएंगे वहां खड़ा होना पड़ेगा। तो सेट पर इन्ही सब की गुंडागर्दी है। कुत्ते जैसा व्यवहार कलाकारों के साथ सेट पर होता है। प्रोड्यूसर असित मोदी कहते हैं मैं यहां का भगवान हूं।

मोनिका भदौरिया ने ये भी कहा कि जो अभी इस वक्त शो में काम कर रहा है। वो नहीं बोलेगा क्योकि उनकी रोजी रोटी का सवाल है। जेनिफिर मिस्ट्री ने बोला तो शो छोड़ने के बाद उन्होने अपने साथ हुई चीजों को बताया है। इससे पहले वो नहीं बोली थी। प्रोड्यूसर की टीम में सोहिल रमानी तो सबसे ज्यादा बदत्तमीज हैं। मोनिका के इन आरोपों पर अभी तक प्रोड्यूसर की तरफ से कोई रियक्शन नहीं आया है। हालाकि प्रोड्यूसर की टीम ने हमेशा इन सभी आरोपों का खंडन किया है।

ये भी पढ़े: हरा भरा कबाब बन South Africa में Aishwarya Sharma कर रही हैं एंज्वॉय, पति Neil ने लुटाया ढेर सारा प्यार

ताज़ा ख़बरें