Miss Universe 2021: कभी बॉडी शेमिंग की शिकार रहीं थीं मिस यूनिवर्स हरनाज संधू, जानिए उनकी जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें

म‍िस यूनीवर्स का ताज पहनने वाली हरनाज संधू भारत की तीसर सुंदरी बन गई हैं। भारत की झोली में यह ख‍िताब 20 साल बाद आया है।

Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu: इजरायल के ईलाट में आयोज‍ित समारोह में भारत की 21 वर्षीय हरनाम संधू (Harnaaz Sandhu) को म‍िस यूनीवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का व‍िजेता घोष‍ित क‍िया गया। फाइनल राउंड में हरनाज ने पराग्‍वे की नाद‍िया फेर‍िया और साउथ अफ्रीका की लालेला स्‍वेन को हराकर यह म‍िस यूनीवर्स का क्राउन जीता। म‍िस यूनीवर्स का ताज पहनने वाली हरनाज संधू भारत की तीसर सुंदरी बन गई हैं। भारत की झोली में यह ख‍िताब 20 साल बाद आया है। साल 2000 में अभ‍िनेत्री लारा दत्‍ता ने म‍िस यूनीवर्स का ताज जीता था। उससे पहले साल 1994 में अभ‍िनेत्री सुष्‍म‍िता सेन ने भी यह ख‍िताब जीतकर भारत का गौरव चुकी हैं।

जानिए 21 वर्षीय हरनाम संधू के बारे में कुछ ख़ास बातें

21 वर्षीय हरनाम संधू (Miss Universe 2021) अपनी पढ़ाई के साथ साथ कई मॉडलिंग असाइनमेंट और प्रतियोगिताओं में भाग लेती चुकी हैं 21 साल की दिवा फिलहाल पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की पढ़ाई कर रही है। हरनाज संधू फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019 जैसे कई पेजेंट खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। वही स्‍कूल के दिनों में पतले होने की वजह से हरनाज संधू बॉडी शेमिंग की शिकार हुई थीं और इस वजह से डिप्रेशन में चली गई थीं। लेकिन परिवार के सपोर्ट से वह दोबारा आत्‍मविश्‍वास हासिल कर पाईं। वह खाने की बहुत शौकीन हैं और उन्‍हें खाने को लेकर बहुत क्रेजीनेस है। लेकिन वह फिटनेस का भी ध्‍यान रखती हैं।

खबरों की मानें तो हरनाज संधू को एडवेंचर गेम्‍स पसंद हैं और वो हॉर्स राइडिंग, स्‍वीमिंग और ट्रैवलिंग करना पसंद करती हैं। हरनाज संधू का पहला स्‍टेज परफॉरमेंस 2017 में कॉलेज में एक शो से शुरू हुआ जिसके बाद उन्होंने मॉडलिंग में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

हरनाज संधू पहले ही कई पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह अपनी पढ़ाई के साथ साथ कई मॉडलिंग असाइनमेंट और प्रतियोगिताओं में भाग लेती आई हैं। एक इंटरव्यू में हरनाज़ ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के बारे में कहा कि मुझे वर्ल्ड फोरम पर अपने देश के 1.3 मिलियन लोगों का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. मुझे मिले अवसरों के लिए मैं बहुत शुक्रगुजार रहूंगी।

8 बार यूएस के नाम रहा मिस यूनिवर्स का ताज

म‍िस यूनीवर्स ख‍िताब का आयोजन यूएस की म‍िस यूनीवर्स ऑर्गनाइजेशन की ओर से हर साल क‍िया जाता है। इसके अलावा म‍िस वर्ल्‍ड, म‍िस इंटरनेशनल और म‍िस अर्थ ब्‍यूटी कांटेस्‍ट भी इसी संस्‍था द्वारा आयोज‍ित होते हैं। म‍िस यूनीवर्स का ताज पहली बार साल 1952 में फ‍िनलैंड की सुंदरी अरमी कुसेला को पहनाया गया था। अबतक सबसे ज्‍यादा 8 बार यह ख‍िताब यूएस की सुंदर‍ियां जीत चुकी हैं। वहीं, 7 बार वेनेजुएला, 5 बार पोर्ते र‍िको, 4 बार फ‍िलीपींस और 3 बार भारत की सुंदर‍ियां यह ताज अपने नाम कर चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: Tadap Success Celebration: तड़प की सफलता का जश्न मनाने के लिए साजिद नाडियाडवाला के घर के बाहर दिखें अहान शेट्टी और तारा सुतारिया

ताज़ा ख़बरें