Meenakshi Seshadri ने पहली बार Rajkumar Santoshi के साथ विवाद पर किया रिएक्ट, बोली तब चीजें काफी बिगड़ गई थी लेकिन फाइनली फिल्म की खातिर…

90 के दशक की स्टार एक्ट्रेस रही मीनाक्षी शेषाद्रि फिर से फिल्मों में वापसी करना चाहती हैं। इस बारे में लहरें रेट्रो से बातचीत में एक्ट्रेस ने पहली बार कबूल किया है कि राजकुमार संतोषी ने उन्हे शादी के लिए प्रपोज किया था

Meenakshi Seshadri On Rajkumar Santoshi Controversy: फिल्म हीरो की ब्लॉकबस्टर कामयाबी के बाद एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि स्टार बन गई थी। इस फिल्म से सिनेमा इंडस्ट्री को दो खूबसूरत कलाकार मिले थे। पहली मीनाक्षी शेषाद्रि और दूसरे हैं जैकी श्रॉफ। दोनों ने ही बाद में कई शानदार फिल्म हिंदी सिनेमा को दी हैं। मीनाक्षी शेषाद्रि और फिल्म मेकर राजकुमार संतोषी की बात करें, तो राजकुमार संतोषी के साथ मीनाक्षी ने कई सफल फिल्में की हैं, पर दामिनी की शूटिंग के वक्त दोनों के बीच काफी विवाद हो गया था। जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग डिले हो गई थी और मीनाक्षी को भी फिल्म से निकाल दिया गया था। लहरें रेट्रो से हालिया बातचीत में एक्ट्रेस ने उस विवाद को याद करते हुए ये पहली बार स्वीकार किया है कि संतोषी ने उन्हे शादी के लिए प्रपोज किया था।

Meenaksh Seshadri ने सीनियर जर्नलिस्ट भारती एस प्रधान से लहरें रेट्रो के लिए बातचीत के दौरान ऑल-टाइम क्लासिक महिला-केंद्रित फिल्म ‘दामिनी’ की शूटिंग के वक्त हुए विवाद और चुनौतियों को याद किया। बॉलीवुड में लीक से हटकर भूमिकाओं के लिए जानी जाने वाली मीनाक्षी ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित इस प्रतिष्ठित फिल्म में अभिनय किया था, जो बॉलीवुड प्रेमियों के बीच एक पसंदीदा फिल्म बनी हुई है। मीनाक्षी शेषाद्रि की निर्विवाद सुंदरता और ऑनस्क्रीन उपस्थिति को लोगों ने सराहा। लोगों के अलावा मीनाक्षी के एक बड़े फैन फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी भी थे और संतोषी मन ही मन एक्ट्रेस को चाहने लगे थे और शादी करना चाहते थे।

Meenaksh Seshadri:

जानकारी के मुताबिक राजकुमार संतोषी ने दामिनी फिल्म की शूटिंग के दौरान ही मीनाक्षी को शादी के लिए प्रपोज भी किया था। जिसकी वजह से दोनों के बीच काफी विवाद हुआ था। मीनाक्षी राजकुमार संतोषी से शादी नहीं करना चाहती थी। इसलिए दोनों के बीच हुए विवाद की वजह से राजकुमार संतोषी ने मीनाक्षी को फिल्म से निकालकर दूसरी एक्ट्रेस को लेने का प्लान बनाया था, लेकिन इस बीच मीनाक्षी सिने वर्कर्स एसोशिएशन चली गई और वहां दोनों के बीच समझौता हुआ। संस्था ने मीनाक्षी का साथ देते हुए उन्हे फिल्म में बरकरार रखने को कहा। इसके बाद मीनाक्षी और राजकुमार संतोषी ने विवाद को दूसरी तरफ रख फिल्म को पूरा किया। पहले ये सिर्फ अफवाहें ही थी लेकिन लहरें रेट्रो के साथ एक विशेष साक्षात्कार में ‘घातक’ अभिनेत्री ने इस बारे में कहा कि, “हां, यह सच बात है। ‘दामिनी’ की जो भी कंट्रोवर्सी हुई, जिस वजह से उनको (राजकुमार संतोषी) लगा कि मेरे साथ फिल्म पूरी नहीं कर पाएगे, किसी और हीरोइन को लिया जाए ।

Meenaksh Seshadri याद करती हैं कि कैसे एक विवाद ने उन्हें फिल्म से पीछे हटने का कारण बना दिया। वह बताती हैं कि कैसे फिल्म के निर्माता, काउंसलर्स और वरिष्ठ कलाकारों की मदद से स्थिति को हल किया गया, जिससे ‘दामिनी’ की शूटिंग सफलतापूर्वक पूरी हो गई। अभिनेत्री ने कहा, “सब लोग ने मिल-जुलकर सबको मनाया, फिर उस दिन हम सब ने एक प्राण लिया कि हम इस विवाद के बारे में बात नहीं करेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या मीनाक्षी शेषाद्रि राजकुमार संतोषी के साथ फिर से काम करेंगी अगर उन्होंने उन्हें फिल्म की पेशकश की और क्या कोई आश्चर्य होगा, तो उन्होंने जवाब दिया, “हां क्यों नहीं। विवाद हम दोनों के बीच जो भी था, उस पर अब सालों बाद पानी फिर गया है। अगर वो अच्छी फिल्म और अच्छा रोल ऑफर करते हैं, तो जरूर करूंगी। मीनाक्षी के साथ इस पूरी बातचीत के लिए आप लहरें रेट्रो के यूट्यूब चैनल पर जा सकते हैं या फिर इस लिंक को क्लिक पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़े: Shakti Kapoor Birthday: खलनायकी के साथ ही डांस और कॉमेडी के बादशाह हैं शक्ति कपूर, स्टंटमेन और बॉडी डबल को लेकर जब एक्टर के…

Latest Posts

ये भी पढ़ें