Meenakshi Seshadri Latest News: महज 17 साल की उम्र में साल 1981 में मिस इंडिया का खिताब जीतना मीनाक्षी के लिए किसी वरदान से कम नहीं था। उस वक्त मीनाक्षी शशिकला शेषाद्रि के नाम से जानी जाती थी। अभिनेता मनोज कुमार उन दिनों अपने बेटे को लॉन्च करने जा रहे थे और उन्हे एक फ्रेश चेहरे की तलाश थी। मनोज कुमार की तलाश फिर शशिकला पर आकर खत्म हो गई। अब चूकि उस वक्त हिंदी और साउथ की फिल्मों में शशिकला का नाम काफी आम था। इसलिए मनोज कुमार ने मीनाक्षी को नाम बदलने का सुझाव दिया और वो फिर मीनाक्षी शेषाद्रि बन गई। मनोज कुमार फिल्म पेंटर बाबू से मीनाक्षी को हिंदी सिनेमा में लॉन्च कर दिया।
इसी दौरान Meenakshi Seshadri को सुभाष घई ने अपनी फिल्म हीरो के लिए जैकी श्रॉफ के अपोजिट साइन किया। 31 मई 1983 में रिलीज फिल्म पेंटर बाबू तो कुछ खास नहीं चल पाई लेकिन इसी साल दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म हीरो की ब्लॉकबस्टर कामयाबी ने मीनाक्षी और जैकी श्रॉफ दोनों को रातों रात स्टार बना दिया। हीरो की कामयाबी के बाद मीनाक्षी ने उस दौर के सभी बड़े सितारों के साथ काम किया। फिर चाहे वो अमिताभ बच्चन हो, जीतेंद्र हो या फिर ऋषि कपूर। 90 के दशक में फिल्म दामिनी की शूटिंग के वक्त निर्देशक राज कुमार संतोषी के साथ हुए विवाद की वजह से मीनाक्षी का मन हिंदी सिनेमा से ऊब गया और घातक के बाद फिर मीनाक्षी शादी कर अमेरिका चली गई।
Meenakshi Seshadri अब करीब 27 साल बाद भारत वापस आई हैं और फिल्मों में वापसी का इरादा रखती हैं। हाल ही में सीनियर पत्रकार भारती एस प्रधान के साथ लहरें रेट्रो के लिए की गई बातचीत में मीनाक्षी ने अपने फिल्मी करियर, राजकुमार संतोषी के साथ विवाद पर विस्तार से बातें की हैं। इसी दौरान मीनाक्षी ने ये भी कहा कि वो 60 साल इस उम्र में एक धमाकेदार आइटम नंबर करना चाहती हैं और अपनी वापसी को यादगार बनाना चाह रही हैं। मीनाक्षी ने कहा कि अमेरिका के लाइफ स्टाइल ने उन्हे काफी कुछ सिखा दिया है और अब वो कई काम अकेले दम पर खुद कर सकती हैं।
आपको बता दें कि हीरो से अपने करियर का शानदार आगाज़ करने वाली मीनाक्षी शेषाद्रि की आखिरी हिट फिल्म घातक थी, जो 1996 में रिलीज हुई थी। राजकुमार संतोषी और सनी देओल के साथ दामिनी ने घायल,घातक और दामिनी जैसी फिल्में दी हैं। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। दामिनी एक्ट्रेस मीनाक्षी ने 2016 में सनी देओल के साथ घायल वन्स अगेन से वापसी की थी, पर इसमें उनका कैमियो अपीरेंस था। अब मीनाक्षी फुल फ्लैश में वापसी करना चाह रही हैं।