Gulmohar की स्क्रीनिंग में छा गई Manoj Bajpayee की वाइफ, जानना चाहेंगे कौन है Shabana?

मनोज बाजपेयी जहां ऑल टाइम ब्लैक ड्रेस में दिखे वहीं उनकी वाइफ शबाना रजा ग्रे कलर की डेनिम व ब्लैक टॉप जैकेट में खूबसूरत दिख रही थी। मिनिमम मेकअप और सिंपल लुक में शबाना बहुत ही सुंदर नजर आ रही थी

Manoj Bajpayee Wife Shabana: अभिनेता मनोज बाजपेयी अपनी आने वाली फिल्म गुलमोहर को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म से जहां शर्मिला टैगोर कई सालों बाद सिनेमा स्क्रीन पर वापसी करती दिखाई देंगी, वहीं इस फिल्म को लेकर कल दो बड़े इवेंट हुए। पहले इस फिल्म को लेकर मीडिया को संबोधित किया गया और बाद में एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। जहां सैय्यामी खेर,राशी खन्ना,फातिमा सना शेख और मृणाल ठाकुर जैसी आज के जेनरेशन की एक्ट्रेसेस नजर आई। वहीं तनुजा,नंदिता दास,बमन ईरानी,तलत अजीज़ व कई दूसरे सेलेब्स गुलमोहर की स्पेशल स्क्रीनिंग में नजर आए।

गुलमोहर की स्क्रीनिंग में जहां यंग ब्रिगेड ने अपनी खूबसूरती की तड़का लगाया वहीं इस मजमे में लोगों का सारा ध्यान मनोज बाजपेयी की वाइफ पर रहा। इस मौके पर मनोज बाजपेयी जहां ऑल टाइम ब्लैक ड्रेस में दिखे वहीं उनकी वाइफ शबाना रजा ग्रे कलर की डेनिम व ब्लैक टॉप जैकेट में खूबसूरत दिख रही थी। मिनिमम मेकअप और सिंपल लुक में शबाना बहुत ही सुंदर नजर आ रही थी। सोशल मीडिया पर इन दोनों का वीडियो वायरल होते ही यूजर्स शबाना की तारीफों के पुल बांध रहे थे। एक ने तो शाबना की तुलना शनाया कपूर से कर दी। वैसे इस मौके पर शबाना ने अपने ही अंदाज़ में मनोज बाजपेयी और उनके अभिनय की दिल खोलकर तारीफ की।

वैसे क्या आपको शबाना रजा के बारे में जानकारी है। अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। ये वही शबाना रज़ा हैं जिन्होने बॉबी देयोल की फिल्म करीब से अपने एक्टिंग करियर का आग़ाज़ किया था। ये फिल्म तो कामयाब रही थी लेकिन बाद में शबाना रज़ा का करियर उतना नहीं चल पाया। करीब फिल्म के डायेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने इस फिल्म में शबाना का नाम नेहा रख दिया था और तभी से ये शबाना या नेहा दोनों नामों से जानी जाती हैं। फिल्म करीब के बाद शबाना ने एक दर्जन फिल्में की। जिनमें अजय देवगन व ऋतिक रोशन के साथ नेहा ने काम किया।

1998 में फिल्म करीब की रिलीज के बाद से ही नेहा मनोज बाजपेयी के साथ रही हैं। कई सालों की डेटिंग के बाद नेहा उर्फ शबाना रज़ा ने 2006 में मनोज बाजपेयी से शादी कर ली। दोनों से एक बेटी भी है। नेहा की आखिरी रिलीज फिल्म एसिड फैक्ट्री थी। जो 2009 में रिलीज हुई थी। शादी के बाद नेहा से फिल्मों से दूरी बना ली और परिवार पर फोकस करने लगी। मनोज बाजपेयी ने पहली शादी दिल्ली की एक लड़की से संघर्ष के दौरान ही की थी लेकिन उससे बाद में तलाक हो गया था। नेहा के साथ मनोज की ये दूसरी शादी है। दोनों अब अपने मैरेज लाइफ को इनज्वॉय कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: Shah Rukh Khan ने इस वजह से रखी है फीमेल बॉडीगार्ड्स, जवाब जीत लेगा दिल

ताज़ा ख़बरें