spot_img
spot_img

जरूर देखें

Mala Sinha का बिक गया बंगला, हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस ने Court में कभी कबूला था कि उन्होने वेश्यावृति से कमाएं हैं पैसे

Mala Sinha Bungalow Gets Sold: गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस माला सिन्हा ने फिल्म प्यासा,धूल का फूल,बहुरानी,फिर कब मिलोगी,हिमालय की गोंद में और दो कलियां जैसी कई कामयाब फिल्में की हैं। इन फिल्मों की कामयाबी ने माला सिन्हा को हिंदी सिनेमा की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बना दिया था। माला सिन्हा की चर्चा आज उनके ऐतिहासिक बंगले को लेकर हो रही है, जो मुंबई के बांद्रा जैसे पॉश इलाके में था। माला सिन्हा का ये बंगला अब बिक चुका है और इस बंगलों को गिराकर यहां एक बहुमंजिला लक्जरी टॉवर बनाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक पलमेरा नाम के इस टॉवर में बिल्डर से माला सिन्हा को दो मंजिल मिलने वाले हैं और माला सिन्हा व बिल्डर के बीच इस पर समझौता हो गया है। ईटाइम्स की मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा सिन्हा यहां काम का जायजा लेने हर तीसरे चौथे दिन आती रहती हैं। ये कहा जा रहा है कि 3-4 साल में ये टॉवर बनकर तैयार हो जाएगा। फिलहाल माला सिन्हा और उनका परिवार इस वक्त बांद्रा में ही किसी दूसरे फ्लैट में रह रहा है। वैसे बात अगर माला सिन्हा के फिल्मी करियर की करें तो उन्हे कई शानदार फिल्में की हैं जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं।

माला सिन्हा फिलहाल दूसरे पुराने कलाकारों की तरह आज के बॉलीवुड से दूर है। कहते हैं इसके पीछे उनकी बेटी की असफलता है। माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा सिन्हा को बॉलीवुड में मिली नाकामयाबी की वजह से माला सिन्हा ने इस इंडस्ट्री से दूरी बना ली है। एक समय वो जहां हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक थी, वहीं वो काफी कंजूस भी थी। फिल्मों से पैसा कमाकर उन्हे अपने बाथरूम में छिपा दिए थे। जानकारी के मुताबिक जब एक बार उनके घर पर किसी वजह से आईटी ने छापा मारा तो एक्ट्रेस के बाथरूम से करीब 12 लाख रूपये मिले।

एक्ट्रेस के बाथरूम में उस वक्त इतने पैसे मिलने से सभी हैरान थे। मामला कोर्ट में चला। जहां माला सिन्हा ने इन पैसों को जब्त होने से बचाने के लिए झूठी गवाही दी कि उन्होने वेश्यावृति के जरिए इन पैसों को कमाया है। कहते है कि माला सिन्हा ने इस तरह की गवाही अपने वकील के कहने पर दी थी। इतनी बड़ी रकम बचाने का एक मात्र तरीका यही था। वैसे माला सिन्हा को यहां फिल्मों में ब्रेक गीता बाली के कहने पर केदार शर्मा ने दिया था लेकिन गुरूदत्त की फिल्म प्यासा से माला सिन्हा की किस्मत चमक गई। माला से पहले ये फिल्म मधुबाला को ऑफर की गई थी।

ये भी पढ़े: Salman Khan ने Vicky Kaushal को लगाया गले, तो Vicky Kaushal ने किया रियक्ट बोले कई बार जैसा दिखता है वैसा होता नहीं

Latest Posts

ये भी पढ़ें