Mahima Gupta Recreates Kareena Kapoor Dialogues: भोजपुरी फिल्मों की उभरती हुए एक्ट्रेस महिमा गुप्ता अक्सर अपने सोशल मीडिया पर रील्स व फिर दूसरे अपडेट्स फैन्स को देती रहती हैं। इसके अलावा महिमा गुप्ता ने शॉर्ट वीडियोज के जरिए भी दर्शकों को इंटरटेन करने का काम सोशल मीडिया के जरिए करती हैं। महिमा गुप्ता जल्द ही हमें यश कुमार की एक फिल्म में नजर आएंगी। जिसका रिलीज डेट अभी रिवील नहीं किया गया है।
महिमा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जो वायरल हो गया है। महिमा गुप्ता ने इस वीडियो में एक्ट्रेस करीना कपूर की फिल्म जब वी मेट में करीना कपूर द्वारा बोले गए आइकॉनिक संवाद को अपने अंदाज़ में बोला है। महिमा कहती है कि इतनी भी सुंदर नहीं हूं मैं। आगे बोलती हैं कि भाई साहब आप कन्वेंस हो गए कि और बोलू मैं। फिर वो आगे बोलती हैं कि बचपन से ही ना मुझे शादी करने का बहुत शौक है। सिखनी हूं मैं भटिंडा की। अच्छी लगती हूं मैं। डायलॉग बोलने के साथ ही जब वी मेट का म्यूजिक भी चल रहा होता है।
महिमा गुप्ता के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं। यूजर्स महिमा गुप्ता की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। सभी लिख रहे हैं कि वाह क्या बात है। बहुत सुंदर। लेकिन इन सब के बीच में कुछ ऐसे भी हैं। जो हर चीज़ का मजा लेते हैं। एक ने लिखा है कि इतनी भी सुंदर नहीं हूं मैं..के जवाब में सही कह रही हो। एक ने तो लिख दिया है कि आप बहुत सुंदर हो दीदी।
महिमा गुप्ता फिल्मों के अलावा भोजपुरी म्यूजिक वीडियो में अक्सर नजर आ जाती है। निरहुआ के साथ उनका एक गाना काफी वायरल हो गया था जिसके बोले थे तरसे ला मन आज बरस जा। महिमा अब जल्द ही यश कुमार की फिल्म पति पत्नी और भूतनी में नजर आने वाली हैं।
ये भी पढ़े: Yamini Singh ने कहा कि, ‘अगर मेरे ब्वॉयफ्रेंड को कोई कुछ बोलेगा, तो मुंह में पेट्रोल डालके माचिस लगा दूंगी’