Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin समेत इन पांच टीवी सीरियलों में होने वाला है लीप 

गुम हैं किसी के प्यार में समेत कई चर्चित टीवी सीरियलों में अब लीप आने वाला है, टीआरपी पर असर न पड़े इसलिए सीरियलों में लीप आने वाला है।

Leap in  five  serials including Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: भारत में ओटीटी के आ जाने के बाद भी टीवी सीरियलों का क्रेज कम नहीं हुआ है। भारतीय दर्शक अभी भी टीवी सीरियलों को देखते है। इस समय गुम हैं किसी के प्यार में, अनुपमा और पंड्या स्टोर जैसै कई टीवी सीरियल जोकि दर्शकों को काफी पसंद आ रहे है। लेकिन अब कुछ टीवी सीरियल हैं, जिनमें  अब लीप आने वाला है। इन सीरियलो में लीप आने का कारण सेम स्टोरी और कुछ नया मसाला है। तो आज हम आपको पांच सीरियलों के बारे में बताने जा रहे है, जिनमें लीप आ सकता है। 

पांच सीरियल जिनमें की कहानी में आ सकता है लीप:

1.Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: इस सीरियल की एक मुख्य एक्ट्रेस ऐश्वर्या जिन्होंने इस सीरियल को छोड़ दिया है। उनके इस सीरियल छोड़ने के बाद से ही सीरियल की कहानी में लीप आने की कसीदे काफी बढ़ गईं थी। खबरों की मानें, तो इस सीरियल में अब 20 साल का लीप आने वाला है। लीप के आने के बाद ही इस सीरियल की मुख्य स्टाकास्ट भी बदल दी जायेगी। इस सीरियल मुख्य एक्टर आयशा सिंह और नील भट्ट की जगह नए एक्टर्स को लाया जायेगा। 

2.Anupamaa: अनुपमा में इन दिनों काफी मसाला देखने को मिल रहा है। सीरियल में अनुपमा जोकि अब अमेरिका जाने वाली है और अनुज से अलग होने वाली है। खबरों की मानें तो इस ट्रैक के बाद सीरियल में तीन-चार साल का लीप आ सकता है। सीरियल में अनुपमा के अमेरिका जाने के तीन-चार साल बाद क्या हुआ, उसकी कहानी दिखाई जा सकती है।

3.Pandya Store: खबरों की माने तो इस सीरियल की कहानी काफी दिनों से एक ही ट्रैक पर चल रही है। तो ऐसे में मेकर्स ने इस सीरियल में भी लीप लाने का फैसला लिया है। हालांकि, इस सीरियल के लीप को लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

4.Bhagya Lakshmi: इस सीरियल की कहानी भी काफी दिनों से सिर्फ एक ही ट्रैक पर चल रही है, तो इस सीरियल में भी लीप होने की संभावना है।

5.Dharampatnii: फहमान खान स्टारर इस टीवी को बंद होने की खबरें आ रही हैं। लेकिन सूत्रों से पता चला है कि इस शो को बंद न करके इस शो की कहानी में लीप लाया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें: KRK ने Salman Khan से पूछा कि CarryMinati के उल्टा-सीधा बोलने पर वे कुछ क्यों नहीं बोलते?

ताज़ा ख़बरें