Lata Mangeshkar Rang De Basanti Song Luka Chuppi: फिल्म निर्देशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित फिल्म रंग दे बसंती एक बेहद ही कामयाब फिल्म मानी जाती है। आमिर खान,आर माधवन,शरमन जोशी,सिध्दार्थ,सोहा अली खान,कुनाल कपूर और वहीदा रहमान की लीड भूमिका से सजी यह एक देशभक्ति फिल्म थी। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म के निर्देशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने हाल ही दिए एक इंटरव्यू में इस फिल्म को लेकर कई अनोखी बातें साझा की है। राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने ये भी बताया कि कैसे इस फिल्म के एक गाने की रिकॉर्डिंग के लिए स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने तीन दिनों तक चेन्नई जाकर रिलहर्सल किया और फिर रिकॉर्डिंग की।
निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने इंटरव्यू में बताया कि लता मंगेशकर एक बड़ी गायिका होने के बावजूद इतनी जमीन से जुड़ी कलाकार थी। उन्होने इस फिल्म के गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान जाना और समझा। उन्होने बताया कि इस फिल्म के गाने लुका छुप्पी की रिकॉर्डिंग के लिए लता मंगेशकर चेन्नई गई और वहां तीन दिनों तक उन्होने गाने का रियाज किया इसके बाद चौथे दिन उन्होने संगीतकार एआर रहमान के साथ उनके स्टूडियो में रिकॉर्ड किया। आपको बता दें कि ये काफी इमोशनल गाना है एक मां के लिए, जब उनके शहीद बेटे का शव लाया जाता है। ये गाना तभी बजता है और पिछली यादों का सजोकर मां को इमोशनल कर देता है।
निर्देशक ने ये भी कहा कि शुरू उन्होने इस लुका छुप्पी गाने की रिकॉर्डिंग मुंबई में ही करने की बात कही थी। लेकिन लता जी मना कर दिया और बोली नहीं ये गाना एआर रहमान के कंफटेबल जोन में ही रिकॉर्ड किया जाएगा। इसके बाद वो रिकॉर्डिंग के चार दिन पहले एआर रहमान के स्टूडियो चेन्नई के लिए रवाना हो गई और होटल में जाने के बजाए सीधे स्टूडियो पहुंची। गाने की तर्ज को सुना और कैसेट लेकर फिर होटल में तीन दिनों तक रिहर्सल किया। राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने कहा कि ये लता जी की महानता थी।
इंटरव्यू के दौरान उन्होने ये खुसाला किया कि पूरे गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान लता मंगेशकर खड़े होकर ही रिकॉर्ड किया। हालाकि उनके बैठ कर रिकॉर्ड करने की पूरी व्यवस्था की गई थी, लेकिन वो लता जी थी जिन्होने बैठने से इनकार करते हुए पूरे गाने की रिकॉर्डिंग तक वो खड़ी रही और खास बात ये थी कि जब कोई रिपीटीशन होती थी, तो वो पूरे पैरा की रिकॉर्डिंग फिर से करती थी। ये गाना आज भी लोगों और लता जी के सबसे पॉपुलर गानों में से एक है।