Kundali Bhagya: Shraddha Arya ने बताया की मां का किरदार निभाने से अब उन्हें क्या फायदा होना वाला है?

टीवी सीरियल कुंडली भाग्य की कहानी को अब 20 साल आगे बढ़ा दिया गया है, इस सीरियल की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या को अब नए एक्टर्स की मां किरादर निभाना पड़ रहा है।

Kundali Bhagya Shraddha Arya: टीवी सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ जिसकी कहानी को अब 20 साल आगे बढ़ा दिया गया है। इस सीरियल में अब नए किरदारों की एंट्री हो गई है। इसी बीच इस सीरियल की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (प्रीता) को अब मां का किरदार निभाना पड़ रहा है। सीरियल में मां के किरदार को निभाने पर अभिनेत्री श्रद्धा आर्य ने अपने विचार साझा किए हैं। 

उन्होंने ने बताया कि सीरियल में अब मां के किरदार निभाने से उनके जीवन में क्या बदलाव आया है। श्रद्धा ने हाल ही में दिए एक मीडिया इंटरव्यू में मां के किरदार निभाने के अनुभव के बारे में बताया है। श्रद्धा ने सीरियल कुंडली भाग्य की कहानी में लीप पर बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’जब मुझे पता चला कि सीरियल की कहानी में अब लीप आना वाला है और मुझे बड़े बच्चों की मां का किरदार निभाना होगा, तो कुछ समय के लिए काफी नर्वस हो गई थी। लेकिन जब मैं इन नए एक्टर्स से मिली और उनके साथ काम किया तो मैं काफी सहज हो गई, क्योंकि ये लोग बहुत प्यारे हैं। फिर मुझे इन एक्टर्स की मां का रोल निभाने में कोई दिक्कत नहीं हुई है। अब मुझे मां का किरदार निभाने में काफी मजा आ रहा है।’’

इसके अलावा श्रद्धा ने बताया कि मां का रोल निभाने पर उन्हें काफी आराम मिला है। श्रद्धा ने कहा कि, ‘’जबसे मैंने सीरियल में मां किरदार निभाना शुरू किया है, तो मुझे अब अपनी निजी जिंदगी के लिए काफी समय मिल रहा है। अब सीरियल में सारा बोझ नए एक्टर्स पर है, तो मुझे अब अपने पति के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। मैं खुश हूं कि अब अपने पति के साथ वक्त बिता सकूंगी, क्योंकि जब से मेरी शादी हुई है तब से मैं अपने पति के साथ बिल्कुल नहीं रह पाई हूं। एक हिसाब से देखा जाए तो अब सीरियल के लीप से मुझे काफी फायदा हुआ है।’’

श्रद्धा ने यह भी बताया कि उन्हें मां के रोल को निभाने से कोई दिक्कत नहीं थी। श्रद्धा को कई लोगों ने कहा था कि तुम इतनी यंग ऐज में मां का रोल निभा रही हूं, तो इससे तुम्हारी इमेज पर असर पड़ सकता है। इसपर श्रद्धा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मैं हमेशा मां का रोल नहीं निभाने वाली हूं, मुझे पता है कि इसके बाद मैं यंग कैरेक्टर्स भी प्ले करूंगी।

ये भी पढ़ें: Kundali Bhagya के 1500 एपिसोड पूरे होने पर इमोशनल हुई Shraddha Arya, याद किया पुराना सफर

ताज़ा ख़बरें