कौन हैं Mansoor Ali Khan जिन्हें मद्रास हाई कोर्ट ने  Trisha पर अभ्रद टिप्पणी करने के लिए फटकार लगाई है, जानिए क्या है पूरा मामला?

तमिल फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता मंसूर अली खान को मद्रास हाई कोर्ट ने बुरी तरह से लताड़ा है।

Know All About Mansoor Ali Khan, Who Reprimanded By Madras High Court: तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता मंसूर अली खान एक बार फिर से एक्ट्रेस तृषा पर अपने विवादित बयान को लेकर खबरों में बने हुए हैं। मंसूर ने अपने इस विवादित बयान को लेकर एक्ट्रेस तृषा से मांफी भी मांगी थी, लेकिन उसी दौरान मंसूर ने तृषा पर मानहानि का  मुकदमा भी दर्ज कर दिया था। अब मंसूर को तृषा पर यह मानहानि का मुकदमा करना उल्टा पड़ गया है। मद्रास हाई कोर्ट ने मंसूर अली खान को तृषा पर मानहानि का मुकदमा करने को लेकर जोरदार फटकार लगाई है। 

मद्रास हाई कोर्ट ने मंसूर अली खान को क्यों लगाई फटकार? लाइव लॉ के अनुसार मद्रास हाई कोर्ट ने कहा कि, ‘’तृषा के बजाय मंसूर ने मानहानि का मुकदमा क्यों किया।तृषा को मंसूर अली खान की अभ्रद टिप्पणियों के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहिए था। अभिनेता को पता होना चाहिए कि पब्लिक में व्यवहार कैसे  करना है, खासकर जब बहुत से लोग अभिनेताओं को रोल मॉडल मानते हैं।’’ मंसूर अली खान जिन्होंने तृषा, चिरंजीवी और खुशबू सुंदर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा ठोका था, उसको लेकर कोर्ट ने मंसूर को काफी फटकार लगाई है। 

मंसूर अली खान ने तृषा पर कौन सी अभ्रद टिप्पणी की थी? मंसूर अली खान ने फिल्म ‘लियो’ की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उन्होंने फिल्मों में कई रेप सीन किए हैं, लेकिन तृषा के साथ उन्हें इस फिल्म में कोई बेडरूम सीन करने को नहीं मिला है। 

तृषा समेत इन एक्टर्स ने मंसूर के इस बयान पर लगाई थी फटकार: अभिनेत्री तृषा ने मंसूर के उनपर इस तरह के बयान को लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्विट कर अभिनेता पर तंज कसा था और मंसूर के साथ कभी भी किसी फिल्म में काम न करने की बात कही थी। तृषा के अलावा चिरंजीवी और एक्ट्रेस खुशबु ने भी मंसूर को लताड़ा था। 

मंसूर ने तीनों पर किया था मानहानि का केस: तृषा, चिरंजीवी और खुशबु से भारी आलोचना झेलने पर, मंसूर ने इन तीनों एक्टर्स पर मानहानि का मुकदमा दायर किया था। इसके अलावा मंसूर ने अपनी इमेज का नुकसान होने पर इन तीनों एक्टर्स से  एक-एक करोड़ रुपए की कम्पनसेशन की मांग की थी।  

22 दिसंबर को अलगी सुनवाई: अब इस केस की अगली सुनवाई 22 दिसंबर 2023 को होगी, जिसमें तृषा, चिरंजीवी और खुशबु अपना-अपना पक्ष रखेंगे।

ये भी पढ़ें: Eijaz Khan और Pavitra Punia के बीच अब इस कारण से होने वाला है ब्रेकअप, दोनों अपने रिश्ते को बचाने की कर रहे हैं कोशिश लेकिन..

Latest Posts

ये भी पढ़ें