- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

Khesari Lal Yadav की फिल्म Farishta का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, पागल बन मचाया गदर

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर से धमाल मचा रहे हैं अपनी एक और आने वाली फिल्म फरिश्ता को लेकर, जिसका ट्रेलर आज रिलीज हो गया है

- विज्ञापन -

Khesari Lal Yadav Farishta Trailer: भोजपुरी इंडस्ट्री में अभिनेता खेसारी लाल यादव को ट्रेंडिंग स्टार, हिट मशीन आदि के उपनाम से जाना जाता है। खेसारी लाल जो भी करते हैं, उसके जरिए वो सीधे दर्शकों के दिल में उतर जाते हैं। भोजपुरी के इस सुपरस्टार की चर्चा एक बार फिर से हो रही है। खेसारी अपनी आने वाली फिल्म संघर्ष 2 के लुक को लेकर भी सुर्खियों में हैं। संघर्ष 2 का हर लुक रिलीज होते ही वायरल हो जा रहा है। इसके साथ ही खेसारी एक बार फिर से धमाल मचा रहे हैं अपनी एक और आने वाली फिल्म फरिश्ता को लेकर, जिसका ट्रेलर आज रिलीज हो गया है।

फिल्म फरिश्ता के ट्रेलर को देखकर आप खेसारी लाल यादव के अभिनय से प्रभावित जरूर होंगे। खेसारी ने अभी तक कई तरह की भूमिकाएं की थी लेकिन वो परदे पर पागल का किरदार पहली बार कर रहे हैं। परदे पर खेसारी के अपीयरेंस को देखकर ये साफ लग रहा है कि एक्टर ने इस रोल के पीछे काफी मेहनत की है। जानकारी के मुताबिक खेसारी ने पागल के रोल को साकार करने के लिए अपने बालों को काफी लंबा किया और करीब 20 दिनों तक नहाए नहीं ताकि किरदार के मुताबिक वो खुद को ढाल सके। खेसारी की ये मेहनत रंग लाई है। ट्रेलर में वो काफी दमदार नजर आ रहे हैं।

- विज्ञापन -

ऐसे में उम्मीद ये की जा सकती है कि खेसारी के अकाउंट में एक और हिट फिल्म शुमार होने जा रही है। वैसे बात अगर इस फिल्म के दूसरे कलाकारों की करें तो खेसारी के अलावा फरिश्ता में मेघा श्री और पूजा गांगुली लीड लेडी के तौर पर नजर आ रही हैं। जबकि अन्य कलाकारों में अमित शुक्ला,शारदा नील,प्रकाश जैश और सोनू पांडे जैसे नाम शामिल हैं। इस फिल्म का ट्रेलर गुरूवार को वेव म्यूजिक यूट्यूब की ओर से जारी किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन लाल बाबू पंडित ने किया है जबकि निर्माता गायत्री स्टूडियो कीर्ति हैं।

ये भी पढ़े: भोजपुरी एक्ट्रेस Sapna Gill ने अब क्रिकेटर Prithvi Shaw पर छेड़छाड़ का लगाया आरोप

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

ताज़ा ख़बरें

- विज्ञापन -