Khesari Lal Yadav की नई धमाकेदार फिल्म “डंस” की रिलीज डेट का ऐलान, इस दिन आएगा फिल्म का मोशन पोस्टर

भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन कहे जाने वाले स्टार खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म 'डंस' का मोशन पोस्टर इसी महीने रिलीज रिलीज होगा

Khesari Lal Yadav Dans Release Date Revealed: भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन कहे जाने वाले स्टार खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म ‘डंस’ का मोशन पोस्टर 3 दिसंबर को रिलीज होगा। वहीं, यह फिल्म 7 फरवरी 2025 को पूरे भारत में एक साथ प्रदर्शित होगी। यह एक हार्डकोर एक्शन के साथ – साथ जबरदस्त म्यूजिकल लव स्टोरी फिल्म है। इस फिल्म में दर्शकों को बेहतरीन एक्शन के साथ-साथ ओरिजनल स्टंट भी देखने को मिलेगा।

फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए अभिनेता खेसारी लाल यादव कहते हैं- फिल्म के निर्माता निर्देशक ने लीक से हटकर बहुत ही खूबसूरत और बेजोड़ फिल्म बनाई है। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक जगह चंदौली में हुई है। यह उन ऐतिहासिक स्थलों में से एक है, जिसे हिन्दू, बौद्ध और जैन धर्मों के लोग अपने लिए पवित्र तीर्थस्थल के रूप में मानते आए हैं।

फिल्म ‘डंस’ का डायरेक्शन धीरज ठाकुर ने किया है। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए धीरज ठाकुर कहते हैं- हमने फिल्म को बड़े भव्य तरीके से शूट किया है। भोजपुरी सिनेमा की यह अब तक की सबसे बड़े बजट की फिल्म है। इसमें हमने भोजपुरी सिनेमा के बड़े स्टार्स के अलावा चंदौली के स्थानीय कलाकारों को भी काम करने का मौका दिया है।

बता दें कि इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के अलावा हिंदी सिनेमा के चर्चित कलाकार शाहवर अली , देव सिंह, समर्थ चतुर्वेदी,पप्पू यादव ,महेश आचार्य, विजया लक्ष्मी ,श्रद्धा नवल ,जे नीलम, प्रेम दुबे ,जे पी सिंह, गौरी शंकर ,प्रकास जैस , माही खान, चाहत, और आर्यन बाबू की प्रमुख भूमिकाएं हैं। स्निप कॉर्पोरेशन के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्माण सुधीर सिंह ने किया है। निर्माता सुधीर सिंह इसके पहले ‘दूल्हा मिलल दिलदार’ सहित कई फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। फिल्म के छायाकार सरवनन नटराजन और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।

ये भी पढ़े: पावर स्टार Pawan Singh का नया धमाका “Aaho Raja” रिलीज के साथ हुआ वायरल

Latest Posts

ये भी पढ़ें