Holi के उमंग के बीच देश भर में रिलीज हुई Khesari Lal Yadav की फिल्म ‘Farishta’

भोजपुरी के ट्रेंडिंग व हिट मशीन स्टार खेसारीलाल यादव की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म 'फरिश्ता' आज से देश भर के सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है

Khesari Lal Farishta Movie Release: भोजपुरी के ट्रेंडिंग व हिट मशीन स्टार खेसारीलाल यादव की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म ‘फरिश्ता’ आज से देश भर के सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है। होली के उमंग के बीच फिल्म ‘फरिश्ता’ को भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर बम्पर ओपनिंग मिली है। इस फिल्म का इंतजार भोजपुरी के दर्शकों को उस वक्त से है, जब से इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था। इस फिल्म के कई हाईलाइटस हैं, उनमें एक खास यह है कि पहली बार खेसारीलाल यादव इस फिल्म में एक पागल के किरदार में नजर आ रहे हैं, जिससे उसके माँ बाप तक को नफरत है। खेसारी के इस किरदार की चर्चा भी खूब हुई है। लेकिन अब फाइनली दर्शक उनकी इस अदाकारी को सिनेमाघरों में जाकर इन्जॉय कर सकेंगे।

वहीं फिल्म ‘फरिश्ता’ को लेकर खेसारीलाल यादव पहले ही कह चुके हैं कि यह उनकी लाइफ की अद्भुत फिल्म है। इसलिए इस फिल्म को होली की उमंग और उल्लास के साथ जरूर देखें। फिल्म के निर्देशक लाल बाबू पंडित ने कहा कि फिल्म ‘फरिश्ता’ होली का उपहार है भोजपुरी दर्शकों के लिए। होली के बाद अब सिनेमाघरों में मनोरंजन का पूरा प्रबंध है। इसलिए भोजपुरी के दर्शक अपने पूरे परिवार के साथ यह फिल्म देखने जरूर जाएँ।

बता दें कि फिल्म फरिश्ता की प्रस्तुति वेब म्यूजिक और निर्माण गंगोत्री स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड ने किया है। फिल्म के निर्माता एसएस रेड्डी और निर्देशक लाल बाबू पंडित हैं। फिल्म की कहानी अरविंद तिवारी ने लिखी है और संगीत कृष्णा बेदर्दी का है। लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी और अरविंद तिवारी का है।

फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी आरआर प्रिंस हैं। इफ फिल्म में खेसारी लाल यादव और मेघा श्री के साथ साथ पूजा गांगुली, अमित शुक्ला, श्रद्धा नवल, प्रकाश जैश, सोनू पांडेय, रिंकू भारती और खुशबू यादव मुख्य भूमिका में हैं। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं। फिल्म फरिश्ता के बाद खेसारी लाल की गॉडफादर और संघर्ष 2 रिलीज होने को है।

ये भी पढ़े: Ranbir Kapoor नहीं बल्कि ये एक्टर Sourav Ganguly की Biopic में काम करेंगे

ताज़ा ख़बरें