जरूर देखें

Alia, Deepika नहीं बल्कि Kareena Kapoor Khan बनी Bollywood की हाईएस्ट टैक्स अदा करने वाली एक्ट्रेस

Kareena Kapoor Khan India Leading Female Taxpayer: साल 2024 के आंकड़ों के मुताबिक बॉलीवुड में आलिया भट्ट या फिर दीपिका पादुकोण का नाम सबसे ज्यादा टैक्स अदा करने वाली अभिनेत्रियों की सूची में शामिल नहीं है। इस साल टैक्स अदा करने वाली टॉप 3 एक्ट्रेसेस की बात करें, तो तीनों ही नाम चौंकाने वाले हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम करीना कपूर खान का है। जिन्होने 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स अदा किया है। जबकि दूसरे नंबर पर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और तीसरें नंबर पर कैटरीना कैफ का नाम शामिल है।

जानकारी के मुताबिक टैक्स देने के मामले में भी बॉलीवुड की क्वीन करीना कपूर खान क्वीन बन गई हैं। फॉर्च्यून इंडिया की रिपोर्ट्स की माने तो करीना कपूर खान ने आयकर विभाग को टैक्स के रूप में बड़ी रकम अदा की है। कहा जा रहा है कि करीना कपूर खान ने 20 करोड़ रूपये टैक्स के रूप में अदा किए हैं। जबकि कियारा आडवाणी ने 12 करोड़ और कैटरीना कैफ ने 11 करोड़ रूपये टैक्स चुकाए हैं। बात अगर करीना कपूर खान की करें, तो हाल ही में वो क्रू फिल्म में नजर आई थी जिसमें उनके साथ कृति सेनन और तब्बू भी थी। करीना की इस महीना एक मर्डर थ्रिलर फिल्म रिलीज होने वाली है। जिसका नाम द बकिंगघम मर्डर्स है।

लंदन के एक फिल्म फेस्टीवल में इस फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन मिल चुका है और अब इसे भारत मे भी 80 प्रतिशत अंग्रेजी और 20 प्रतिशत हिंदी भाषा में रिलीज किया जा रहा है। अभिनेत्रियों के बाद अगर हम पुरूष अभिनेताओं की बात टैक्स देने के मामले में करें, तो उसमें बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान नंबर वन हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि शाहरुख खान की पिछले साल तीने फिल्म जवान,पठान और डंकी रिलीज हुई थी और तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी।

रिपोर्ट्स की माने तो शाहरुख खान 92 करोड़, साउथ स्टार विजय थलपति 80 करोड़ और 75 करोड़ अदाकर सलमान खान बॉलीवुड के एक्टर्स में टॉप 3 लिस्ट में हैं। जिन्होने इस साल सबसे ज्यादा टैक्स चुकाया है। इनके बाद अमिताभ बच्चन 71 करोड़ और विराट कोहली 66 करोड़ टैक्स चुका कर टॉप 5 सेलीब्रिटी बन गए हैं।

ये भी पढ़े: Sholay के बाद ये मास्टर पीस फिल्में हो रही हैं दोबारा रिलीज, SRK की दो फिल्में हैं शामिल, फैन्स के लिए फिर से देखने…

Latest Posts

ये भी पढ़ें