Karan Johar ने जब Yami Gautam का किया था इंसल्ट, Not Qualified बोलकर कर दिया था Reject

फिल्म निर्माता निर्देशक करण जौहर पर हमेशा बाहर से आए एक्टर्स के साथ भेदभाव का आरोप लगता रहा है। कहते हैं कि करण के इसी तरह के भेदभाव का शिकार यामी गौतम भी हो चुकी हैं

Karan Johar Ignored Yami Gautam But Why: एक्ट्रेस यामी गौतम बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं। जो बिनी किसी शोर शराबे के साथ अपने काम को अंजाम दे रही हैं। शायद ये इसी का नतीजा है कि वो बॉलीवुड की एकलौती ऐसी एक्ट्रेस बन गई हैं। जिनके नाम पिछले दो तीन सालों से सबसे ज्यादा हिट्स फिल्में जुड़ गई हैं। इनमें उनकी हालिया रिलीज फिल्म चोर निकल के भागा भी शामिल है, जो बिनी किसी बड़े स्टार कास्ट के हिट हुई है। यामी गौतम की ये खासियत भी रही है कि वो अक्सर बड़े स्टार कास्ट को अवाइड करती हैं। इसके पीछे उनका कथन ये है कि बड़े स्टार कास्ट के रहने से उनकी अपनी खुद की क्रिएटिविटी की आजादी नहीं मिल पाती। वो हीरो के आगे पीछे घूमकर कुछ हिट्स गाने करके नाम नहीं कमाना चाहती हैं।

यामी गौतम की इसी सफलता पर पिछले दिनों कंगना रनौत ने भी तारीफ में कहा था कि बॉलीवुड में एक ऐसी एक्ट्रेस है जो चुपचाप हिट फिल्में देती जा रही है। यामी गौतम एक आउटसाइडर भी हैं। इसलिए उन्हे बड़े प्रोडक्शन हाउसेस में काम कम मिलते हैं। क्योकि बड़े प्रोडक्शन हाउस सिर्फ स्टार किड्स को लॉन्च करने में बिजी रहते हैं। बात अगर करण जौहर की करें, तो उन्होने हमेशा से ही यामी को आउटसाइडर ही समझा है। शायद इसीलिए करण जौहर के हिट लिस्ट में यामी का नाम नहीं है। इस एक उदाहरण हमें फिल्म उरी के एक प्रमोशनल इवेंट में देखने को मिला था। जब एक डांस रियलटी शो में फिल्म उरी को प्रमोट करने गई यामी को करण जौहर के साथ ही मलाइका अरोरा और किरण खेर ने नजरअंदाज़ कर दिया था।

इसके अलावा 2017 में मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से एक खबर ये भी सुर्खियों में थी कि ऋतिक रोशन ने करण जौहर के चैट शो कॉफी विथ करण सीजन 5 में जाने से मना कर दिया था। दरअसल इसके पीछे कहानी ये बताई गई थी कि 2017 में ऋतिक और यामी गौतम की फिल्म काबिल रिलीज होने वाली थी और तब इस फिल्म का प्रमोशन चल रहा था। करण जोहर ने अपने शो में ऋतिक को इनवाइट किया। तो ऋतिक ने सोचा कि क्यों न यामी गौतम को साथ में ले लूं, इससे फिल्म का प्रमोशन भी हो जाएगा। फिर ऋतिक ने करण जौहर से इस बारे में बात की, तो करण ने यामी को बुलाने से साफ इनकार कर दिया और रिपोर्ट्स की माने तो तब करण जौहर ने कहा था कि यामी गौतम उनके शो में आने के लिए योग्य नहीं हैं।

करण जौहर के इस जवाब पर ऋतिक रोशन उनसे खफा हो गए थे और फिर करण के शो में ऋतिक रोशन ने आना मुनासिब नहीं समझा। जबकि उस सीजन में करण के शो में कई बड़े बड़े सेलेब्स ने शिरकत की थी। जिसमें सलमान खान,शाहरुख खान,सोनम कपूर,करीना कपूर जैसी शख्सियतें शामिल थी। पर करण जौहर के इस शो का हिस्सा बनने के काबिल यामी गौतम नहीं थी। कहते हैं कि करण जौहर की इन्ही आदतों के चलते उनपर नेपोटिज्म पर आरोप लगता रहा है। करण नेपोटिज्म को बढ़ावा देते हैं, लेकिन बाहर से आए टैलेंट को नजरअंदाज़ कर देते हैं।

ये भी पढ़े: Aishwarya Rai Bachchan के भीतर की खूबसूरती को देखकर फिल्म Taal में Subhash Ghai किया था साइन

ताज़ा ख़बरें