spot_img
spot_img

जरूर देखें

Kangana Ranaut ने भारी दिल से Emergency की रिलीज डेट टाली, फैन्स को धैर्य रखने के लिए कहा शुक्रिया

Kangana Ranaut Emergency Postponed: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत आजकल काफी चर्चा में हैं। एक तरफ को अपने राजनीतिक बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अपनी डायरेक्शन डेब्यू फिल्म इमरजेंसी के सेंसर बोर्ड विवाद को लेकर कंगना की फिल्म की रिलीज रूक गई है। कंगना ने इसे लेकर अपनी नाराजगी सेंसर बोर्ड पर प्रकट कर चुकी हैं। अब इमरजेंसी का मामला बॉम्बे हाईकोर्ट में है। अब इस मामले की सुनवाई 19 सितंबर को होगी। कंगना की ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्रित्व काल के इमरजेंसी पर आधारित है। सेंसर बोर्ड को कुछ सीन्स पर आपत्ति है।

Kangana Ranaut का ट्विट:

Kangana Ranaut ने फिल्म इमरजेंसी की ताजा जानकारी देते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर फिल्म के पोस्टपोन्ड करने की घोषणा की। कंगना ने इसे लेकर अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि बहुत भारी मन से मैं ये घोषणा करती हूं कि मेरे डेब्यू निर्देशन में बनी फिल्म इमरजेंसी 7 सितंबर को रिलीज नहीं होगी। हमें अभी भी सेंसर बोर्ड से मिलने वाले प्रमाणपत्र का इंतजार है। नई रिलीज डेट की घोषणा जल्द ही की जाएगी। आपके साहस व धैर्य बनाए रखने के लिए आप सभी का शुक्रिया।

आपको बता दें कि मामला कोर्ट में हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड को 18 सितंबर तक फैसला लेने को कहा है। इसके बाद 19 सितंबर को कोर्ट इस मामले की सुनवाई करेगा। बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के बाद कंगना ने सोशल मीडिया पर ट्विट में लिखा था कि कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को अवैध रूप से इमरजेंसी का सर्टिफिकेट रोकने पर फटकार लगाई है और फिर अपने एक दूसरे ट्विट में उन्होने लिखा था कि उन्हे हमेशा सोते हुए देश को जगाने की कीमत चुकानी पड़ती है। वो सबसे सरल टारगेट हैं।

ये भी पढ़े: Alia, Deepika नहीं बल्कि Kareena Kapoor Khan बनी Bollywood की हाईएस्ट टैक्स अदा करने वाली एक्ट्रेस

Latest Posts

ये भी पढ़ें