Kangana Ranaut Pathaan Controversy: अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर वापसी की है। सोशल मीडिया पर अपनी वापसी को लेकर कंगना जहां बहुत खुश थी, वही पहले दिन शाहरूख खान स्टारर पठान की दिल खोलकर तारीफ की। कंगना की इस तारीफ से लगने लगा कि बॉलीवुड अब एक हो रहा है, लेकिन इस बीच कंगना के पठान फिल्म पर किए गए ट्विट ने फिर से विवाद खड़ा कर दिया है। कंगना रनौत के पठान पर किए ट्विट्स पर सोशल मीडिया ट्रोलर्स के निशाने पर एक्ट्रेस आ गई हैं।
कंगना ने अपने ट्विट में लिखा था कि जो लोग ये दावा कर रहे हैं कि पठान की कामयाबी नफरत पर प्यार की जीत है। मैं इससे सहमत हूं, लेकिन किसका प्यार किसकी नफरत पर। आइए समझते हैं कि कौन टिकट खरीद रहा है और कौन इसे कामयाब बना रहा है। हां यह हमारे देश का प्यार है। जहां 80 प्रतिशत हिंदू रहते हैं। वहां पठान नाम की फिल्म बन रही है। कंगना ने ये भी लिखा है कि सफलता का आनंद ले और राजनीति से दूर रहे।
कंगना ने आगे लिखा है कि जिन लोगों को इससे ज्यादा उम्मीदें हैं वो कृपया ध्यान दे, कि पठान एक फिल्म हो सकती है। पर गूंजेगा तो यहां सिर्फ जयश्री राम ही। कंगना के इस ट्विट पर ट्रोलर्स ने उन्हे निशाना बना लिया है। एक ने लिखा है कि पहले पठान की तारीफ की और अब यू टर्न ले लिया है। पठान के एक दिन की कमाई,आपकी जिंदगी भर की कमाई भी नहीं होगी। कंगना ने इस यूजर को जवाब देते हुए ये लिखा है कि हमारे पास कुछ नहीं बचा है। हमने राष्ट्र की खातिर फिल्म बनाने के लिए अपनी सबकुछ गिरवी रख दिया है।
आपको बता दें कि कंगना रनौत की आने वाली फिल्म का नाम इमरजेंसी है। जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म की शूटिंग कंगना ने हाल ही में पूरी की है।
ये भी पढ़े: Janhvi Kapoor ने कराया बोल्ड फोटोशूट, यहाँ देखे फोटो