Kangana Ranaut Trolls On Eid Party: बीते कुछ सालों में कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती है। कंगना ने राजनीतिक तौर पर इन सालों में हमेशा केंद्र की मोदी सरकार का सपोर्ट किया है। तो वहीं बॉलीवुड के एक ग्रुप की नेपोटिज्म व दूसरे कई मुद्दे को लेकर हमेशा आलोचना की है। इस ग्रुप में करण जौहर से लेकर सलमान खान सहित कई सेलेब्स हैं। जिन पर कंगना ने कई बार तीखे बोल बोले हैं। यहां कि क्वीन ने अमिताभ बच्चन को भी नहीं छोड़ा है। उन्हे भी बॉलीवुड माफिया गैंग का सदस्य बता दिया था,लेकिन बीते कुछ महीनों से कंगना का दिल बदलने लगा है। वो उस ग्रुप के करीब आ रही हैं। जिसकी वो आलोचना करती थी। इसी कड़ी में उन्होने जावेद अख्तर की भी तारीफ की थी।
कंगना को उनके भक्त फैन्स इसीलिए जानते हैं। ऐसे में कंगना का उस ग्रुप की तरफ जाना, जिसकी वो कभी आलोचक हुआ करती थी,सोशल मीडिया यूजर्स व कंगना के डाईहार्ड फैन्स को पसंद नहीं आ रहा है। दरअसल कंगना ने ईद के मौके पर इशारों इशारों में ही सही, उन्होने ईद की मुबारकबाद देते हुए ग्रीन कलर की अनारकली पहनकर इसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। इन फोटोज के सोशल मीडिया पर शेयर करते ही फैन्स कंगना को ट्रोल करने लगे। इतना ही नहीं इसी आउटफिट में जब कंगना रनौत सलमान खान की बहन अर्पिता की ईदी पार्टी में पहुंची,तो सभी हैरान रह गए। लोगों को भरोसा नहीं हो रहा था कि कंगना सलमान खान की ईद की पार्टी में पहुंची थी।
कंगना का ईद की पार्टी में जाना उनके फैन्स को और भी हजम नहीं हुआ। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसके लिए कंगना की क्लास लगा दी। एक ने लिखा कि आप भी औरों की तरह इनडायरेक्टली ईद की मुबारकबाद दे रही हो। एक ने तो सवाल करते हुए कहा कि आप ईद सेलीब्रेट कर रही हो मैम। एक दूसरे ने लिखा कि अब आप सेक्युलर लग रही हो, बेकार में आर हिदुत्व हिंदुत्व का ड्रामा कर रही थी। हालाकि इन ट्रोलर्स के बीच कुछ को सिर्फ कंगना की ड्रेस दिखी। उन्होने इसके लिए कंगना के लुक और आउटफिट की तारीफ की।
वैसे कंगना रनौत के इन बदलावों के पीछे एक बड़ी वजह उनकी आने वाली फिल्म हो सकती है। जिसकी वो निर्देशिका और निर्मात्री भी हैं। जानकारी के मुताबिक कंगना ने इस फिल्म पर अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया है। ऐसे में इस फिल्म की कामयाबी कंगना के लिए जरूरी है। इसलिए वो साफ्ट हो गई हैं ताकि सभी का समर्थन इस फिल्म को मिल सके और कंगना को एक कामयाब फिल्म।