- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

Amitabh Bachchan पर भड़की Kangana Ranaut, कहा क्या खाते हो..इतने सेल्फ डिस्ट्रक्टिव कैसे हो?

हमेशा की तरह अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार सोशल मीडिया के जरिए कंगना रनौत ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से पंगा ले लिया है

- विज्ञापन -

Kangana Ranaut On Amitabh Bachchan: हमेशा की तरह अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार सोशल मीडिया के जरिए कंगना रनौत ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से पंगा ले लिया है। दरअसल अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म गणपत के रिलीज की घोषणा कल इसके फिल्म मेकर ने कर दी और यही बात कंगना को बुरी लग गई। कंगना को ये बात बुरी इसलिए भी लगी क्योकि इसी दिन यानि कि गणपत के रिलीज के दिन 20 अक्टूबर को ही कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी भी रिलीज हो रही है। ऐसे में दो बड़ी फिल्मों का क्लैश 20 अक्टूबर को होने वाला है। ऐसे में जाहिर है अपनी फिल्म इमरजेंसी के साथ कंगना किसी क्लैश को बर्दाश्त नहीं कर पाई और इसका सारा गुस्सा सोशल मीडिया के जरिए अभिताभ बच्चन पर उतार दिया।

इतना ही नहीं सदी के महानायक को कंगना ने क्या क्या कह डाला। कंगना ने पहले लिखा कि जब मैं अपनी फिल्म इमरजेंसी के लिए रिलीज डेट तलाश कर रही थी तो मैंने देखा कि इस साल मूवी कैलेंडर काफी फ्री है। तो ऐसे में मेरे पोस्ट प्रोडक्शन टाइमलाइन के आधार पर मैंने 20 अक्टूबर को लॉक कर दिया। यहां तक तो ठीक था। कंगना ने इसके आगे तो बिग बी को बॉलीवुड माफिया गैग्स का सदस्य करार दे दिया।

- विज्ञापन -

कंगना आगे लिखती है कि 20 अक्टूबर को अपनी फिल्म की घोषणा की, पूरा अक्टूबर फ्री है इसके अलावा नवंबर, दिसंबर और सितंबर भी है लेकिन श्री अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ ने 20 अक्टूबर को अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म की रिलीज की घोषणा कर दी, हा हा लगता है पैनिक मीटिंग हो रही है बॉलीवुड माफिया गैंग्स में’।

गुस्से में कंगना ने तो बिग बी से ये भी पूछ लिया कि आखिर खाते क्या हो। कंगना अपने सोशल मीडिया पर आगे लिखती है कि अब इमरजेंसी की रिलीज डेट मैं ट्रेलर के साथ ही एक महीने पहले ही अनाउंस कर दूंगी, जब सारा साल फ्री है तो क्लैश की जरूरत क्यों है भाई? ये बुरे हाल है इंडस्ट्री के, फिर भी इतनी दुर्बुद्धि, क्या खाते हो यार तुम सब, इतने सेल्फ डिस्ट्रक्टिव कैसे हो?

- विज्ञापन -

एक्ट्रेस कंगना ने इस आखिर वाले ट्विट से तो ये साफ लग रहा है कि वो अब अपनी फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट आगे कर सकती हैं। आपको बता दें कि कंगना ने पहली बार इस फिल्म से डायरेक्शन और प्रोड्यूसर की कमान संभाली है। शायद इसीलिए वो इतना डर गई हैं।

ये भी पढ़े: ट्रैफिक में फंसे Kartik Aaryan, स्कूल बस में बैठे बच्चों को देख एक्टर ने कहा – ‘ट्रैफिक हो तो ऐसा’

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

ताज़ा ख़बरें

- विज्ञापन -