Emergency Trailer: Kangana Ranaut की इमरजेंसी का इंतजार खत्म, ट्रेलर रिलीज, इस महीने रिलीज होगी MP बनने के बाद एक्ट्रेस की पहली फिल्म

सांसद बनने के बाद कंगना रनौत अब अपने फिल्मी करियर पर ध्यान दे रही है और उनकी लंबे समय से अटकी फिल्म इमरजेंसी की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है

Kangana Ranaut Emergency Trailer Launch: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की आने वाली फिल्म इमरजेंसी की रिलीज का इंतजार उनके फैन्स बहुत लंबे समय से कर रहे हैं। अब आखिरकार फिल्म को रिलीज की तैयारी पूरी कर ली गई है। फिल्म की रिलीज से पहले आज मुंबई में कंगना रनौत ने अपनी इस मोस्ट महत्वाकांक्षी फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार बहुत ही प्रभावशाली तरीके से निभाया है। कंगना रनौत की एमपी बनने के बाद रिलीज होने वाली यह पहली फिल्म है।

Kangana Ranaut ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है कि भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का सबसे काला दौर। इस दौर में सत्ता की लालसा ने देश को जला कर रख दिया था। भारतीय लोकतंत्र के इतिहास के सबसे काले दौर की इस गाथा को आप 6 सितंबर को सिनेमा घरों में देख पाएंगे। इससे पहले 14 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म को कंगना रनौत और जी स्टूडियोज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

फिल्म में कंगना रनौत के अलावा सतीश कौशिक, अनुपम खेर, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन अहम भूमिकाओं में हैं। जानकारी के मुताबिक दिवंगत सतीश कौशिक की ये आखिरी फिल्म है। जो अब रिलीज होगी। फिल्म में संचित बलहारा का संगीत और रितेश शाह ने पटकथा व संवाद लिखें हैं। 2 मिनट 58 सेकेंड के इस ट्रेलर को जॉन अब्राहम की 15 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म वेदा के साथ अटैच किया गया है।

ये भी पढ़े: Shammi और Shashi Kapoor जब Ranbir Kapoor के बॉलीवुड डेब्यू पर किया था रिएक्ट

Latest Posts

ये भी पढ़ें