James Bond की फिल्म में कास्ट होने वाले पहले भारतीय एक्टर थे  Kabir Bedi, शूटिंग के दौरान लोगों ने अभिनेता के लगाए थे नारे

बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर कबीर बेदी पहले भारतीय एक्टर हैं, जिन्होंने जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म में काम किया है।

Kabir Bedi  was first Indian actor casted in James Bond film: बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर कबीर बेदी जिनके एक्टिंग करियर को चार दशक से भी ऊपर का समय हो गया है। इन बीते सालों में कबीर ने बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। कबीर जोकि यूरोप में काफी पॉपुलर है, ऐसे पहले भारतीय एक्टर हैं जिन्होंने जेम्स बॉन्ड की फिल्म में काम किया था। 

भारत से कबीर बेदी ही पहले एक्टर थे, जिन्होंने जेम्स बॉन्ड की फिल्म में काम किया था। कबीर ने साल 1983 में आई जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म ‘औक्टोपुस्सी’ में काम किया था। इस फिल्म में कबीर ने एक बॉडीगार्ड का किरदार निभाया था। इस बात का खुलासा खुद कबीर बेदी ने हाल ही में ‘द कपिल शर्मा’ के शो में किया है। 

कबीर ने बताया कि वे पहले भारतीय एक्टर हैं, जिन्होंने जेम्स बॉन्ड की फिल्म में काम किया है। फिल्म औक्टोपुस्सी में काम करने के अपने अनुभव के बारे में बताते हुए कबीर ने कहा कि, ‘’जब मुझे इस फिल्म के लिए कास्ट किया गया, तो मुझे काफी ज्यादा खुशी हुई। लेकिन मुझे इस बात की खुशी सबसे ज्यादा हुई कि मैं इस फिल्म में एक सरदार का किरदार निभा रहा हूं। मुझे याद है जब मैं हम उदयपुर में इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। तब सब लोग सिर्फ कबीर बेदी के नारे लगा रहे थे। लोगों को काफी खुशी हो रही थी कि कोई भारतीय जेम्स बॉन्ड की फिल्म में काम कर रहा है।’’

बता दें कि, साल 1983 में फिल्म औक्टोपुस्सी में कबीर बेदी ने गोविंदा नाम के एक सरदार बॉडीगार्ड का किरदार निभाया था। उन्होंने फिल्म में एक्टर लुइस जॉर्डन के बॉडीगार्ड का किरदार निभाया था। लुइस ने इस फिल्म में अफगान के राजकुमार कमाल खान का किरदार निभाया था। औक्टोपुस्सी में जेम्स बॉन्ड की भूमिका रोजर मूर ने निभाई थी। 

कबीर बेदी के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे हाल ही में तेलुगू फिल्म शाकुंतलम में कश्यप महर्षि की भूमिका में नजर आए थे। 

ये भी पढ़ें: Salman Khan के साथ झगड़े के बाद Vivek Oberoi को मुझे कोई भी अपनी फिल्म में कास्ट नहीं करने दे रहा था: Apoorva Lakhia

ताज़ा ख़बरें