फिल्म The Kerala Story में कितनी सच्चाई  है, इसका जबाव John Abraham ने दे दिया है?

फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर देश में काफी बवाल मचा हुआ है, इसी बीच जॉन अब्राहम ने इस फिल्म को लेकर सच्चाई बात दी है।

John Abraham The Kerala Story: अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ जोकि इस वक्च चर्चा का मुद्दा बनी हुई। इस फिल्म को लेकर कुछ लोगों में रोष दिख रहा है। केरल के कुछ लोगों का मानना है कि फिल्म द केरल स्टोरी में कई चीजें गलत दिखाई दी गई है। इसी बीच बॉलीवुड के स्टार अभिनेता जॉन अब्राहम का एकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें में वे केरल की काफी तारीफ कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो में जॉन केरल में व्याप्त धर्म के प्रति सम्मान और सौहार्द की बातें कर रहे है। 

जॉन की यह वीडियो फैंस भी ट्विटर पर काफी ज्यादा साझा कर रहे हैं। फैंस इस वीडियो को साझा करके अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी पर तंज कस रहे हैं। एक फैन ने जॉन यह वीडियो साझा करते हुए लिखा कि, 

 ‘’धन्यवाद@TheJohnAbraham केरल क्या है के बारे में सच्चाई साझा करने के लिए …वास्तव में सभी प्रचारकों के मुंह पर करारा तमाचा… यही असली #KeralaStory है। फैन द्वारा साझा की गई इस वीडियो में जॉन अब्राहम कहते हैं कि, ‘’दुनिया भर में लोग धर्म को लेकर लड़ रहे हैं। लेकिन केरल एक ऐसी जगह है जहां पर आपको मंदिर, चर्च और मस्जिद एक साथ देखने को मिलेंगे। यहां पर एक मंदिर, मस्जिद और चर्च में सिर्फ 10 मीटर की दूरी होगी। इसके बावजूद केरल में इतनी शांति है। केरल के लोग हमेशा एक कम्युनिस्ट की तरह सोचते हैं। मेरे पिता जी भी एक कम्युनिस्ट ही थे, उन्होंने मुझे मार्क्सवाद को पढ़ने के लिए प्रेरित किया था।’’

फैंस द्वारा साझा की गई इस वीडियो पर अब यूजर भी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने इस फैन के ट्विट का रिप्लाई देते हुए लिखा कि, ‘’यदि कोई मस्जिद किसी मंदिर के ठीक बगल में खड़ी है, तो इसका कारण यह है कि वह मंदिर था जो पहले अस्तित्व में था और बाद में मस्जिद आया। क्या मौजूदा मस्जिद के ठीक बगल में एक नया मंदिर बन सकता है? इस सवाल का जवाब दें, आपको धर्मनिरपेक्षता का असली अर्थ पता चल जाएगा! भागो मत।’’ वहीं एक दूसरे फैन ने जॉन की इस बात का समर्थन करते हुए लिखा कि, ‘’जॉन जो कह रहे हैं केरल की कहानी उसे नकार नहीं रही है। यह सिर्फ एक पहलू ला रहा है जिसे इतनी लापरवाही से नहीं छोड़ा जाना चाहिए। यह पूरे समाज को एक ही रंग में नहीं दिखा रहा है।’’

ये भी पढ़ें: Ram Gopal Varma ने The Kerala Story पर ली चुटकी, बोले असली PAN Indian film, यूजर बोला तुम्हारी औकात नहीं ऐसी फिल्म बनाने की 

ताज़ा ख़बरें