John Abraham On Who Does Paan Masala Ads: अभिनेता जॉन अब्राहम अपनी आने वाली फिल्म वेदा को लेकर काफी बज में बने हुए हैं। जॉन के साथ ही इस फिल्म में शरवरी वाघ की भी अहम भूमिका है। 15 अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म का प्रमोशन शुरू हो गया है। हाल ही में इस सिलसिले में अभिनेता जॉन अब्राहम ने एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें जॉन ने कई मसलों पर विस्तार से बातें की हैं। अपने इसी इंटरव्यू में पान मसाला का विज्ञापन करने वाले अभिनेताओं शाहरुख खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ पर जमकर भड़ास निकाली है।
जॉन अब्राहम ने कहा कि उन्हे जब एक कंपनी की तरफ से पान मसाला ऐड का विज्ञापन का ऑफर मिला, तब उन्होने उसे स्वीकार नहीं किया। हालाकि कंपनी उन्हे ज्यादा पैसा देने का ऑफर भी कर रही थी। वेदा अभिनेता ने ऐसे विज्ञापन करने की तुलना मौत बेचने से की और कहा कि ऐसे विज्ञापन करना उनके सिद्धांतों के खिलाफ़ है। यूट्यूबर ‘रणवीर इलाहाबादिया के साथ बातचीत के दौरान जॉन ने कहा कि कोई व्यक्ति रोल मॉडल बनकर और सही काम करके देश के प्रति अपने प्यार को साबित कर सकता है।
John Abraham ने आगे कहा कि एक तरफ़ मैं फिटनेस की बात करता हूँ, वहीं दूसरी तरफ़ मैं पान मसाला नहीं बेच सकता। पान मसाला का विज्ञापन न करने के पीछे की वजह बताते हुए जॉन ने कहा कि मैं इन विज्ञापनों को करने वाले अभिनेताओं पर कटाक्ष नहीं कर रहा हूँ. बल्कि मैं यहाँ सिर्फ़ अपने लिए बोल रहा हूँ। मैं मौत नहीं बेचूँगा। मैं ऐसा कभी नहीं करूँगा क्योंकि मेरे लिए यह सिद्धांतों का मामला है। उन्होंने आगे कहा, कि पान मसाला उद्योग का सालाना कारोबार 45.000 करोड़ रुपये का है और सरकार भी इसका समर्थन करती है और इसलिए यह अवैध नहीं है। आपको इससे बहुत पैसा मिलता है। लेकिन आखिरकार यह आपकी पसंद है और मैंने पान मसाला का विज्ञापन न करने का फैसला किया है क्योंकि मुझे लगता है कि यह गलत है।
बात अगर जॉन अब्राहम के फिल्मी करियर की करें, तो 2023 में जॉन की शाहरुख खान के साथ पठान फिल्म रिलीज हुई थी। जिसमें जॉन एक विलेन के तौर पर नजर आए थे। अब उनकी वेदा रिलीज होने जा रही हैं। जिसमें उनके साथ नवोदिन अभिनेत्री शरवरी वाघ लीड में हैं। 15 अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला स्त्री 2 और खेल खेल में से होगा। अब देखना ये है कि वेदा,स्त्री 2 और खेल खेल में का ये बॉक्स ऑफिस का बैटल कौन जीतता है।