TMKOC Fame Actress Jennifer Mistry Bansiwal ने Bigg Boss OTT Season 2 में आने की खबरों से किया इनकार

टीवी के मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूर्व एक्ट्रेस रही जेनिफर मिस्ट्री के बिग बॉस ओटीटी के नये सीजन में हिस्सा लेने की खबरें हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में ऐसी किसी भी खबर से इनकार किया है

Jennifer Mistry Bansiwal Reacts On Bigg Boss Show: टीवी का मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा आजकल काफी सुर्खियों में बना हुआ है। पिछले 15 सालों से ये शो दर्शकों के बीच लोकप्रिय बना हुआ है। पर पिछले कुछ महीने से इस शो को छोड़कर गए कलाकारों ने जिस तरीके से शो के प्रोड्यूसर और उनकी टीम पर शारीरिक शोषण और सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। उससे शो के प्रोड्यूसर और उनकी टीम की छवि पर काफी असर पड़ा है। पिछले दो से तीन सालों में जिस तरीके से इस शो को कलाकारों ने छोड़ा है। वो भी सवालों के घेरे में है। हालाकि शो के प्रोड्यूसर असिल मोदी और उनकी टीम ने सारे आरोपों का निराधार बताया है।

बहरहाल जिस तरीके से मिसेज सोढी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्ट्री बंसीवाल ने शो के प्रोड्यूसर और उनकी टीम पर आरोप लगाए और फिर उनके सर्मथन में दूसरे कलाकार भी सामने आए। ये कहीं न कहीं ये साबित करता है कि सेट पर जरूर कुछ ऐसा माहौल रहा होगा। खैर ये तो जांच का विषय है और अब इन आरोपों प्रत्यारोपों के बीच एक खबर ये निकलकर सामने आ रही है कि जेनिफर मिस्ट्री इस तरह के आरोप लगाकर लाइमलाइट में आना चाहती थी क्योकि उन्हेन बिस बॉस ओटीटी के नये सीजन में जाना था। पर जेनिफर मिस्ट्री ने इस आरोप पर टेलीचक्कर से बातचीत करते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

जेनीफिर मिस्ट्री ने कहा कि उन्होने हमेशा ईमानदारी और कड़ी मेहनत के बल पर इंडस्ट्री में मुकाम बनाया है। उन्हे कभी भी ऐसे किसी पब्लिसिटी हथकंडे की जरूरत नहीं पड़ी और ना ही वो कभी ऐसा करेंगी। उन्होने जो आरोप तारक मेहता शो के प्रोड्यूसर और उनकी टीम पर लगाए हैं, वो सच हैं। इस बात चीत में जेनिफर ने बिग बॉस ओटीटी के नये सीजन में हिस्सा लेने से इनकार किया है और कहा कि यदि उनके पास इस शो मे हिस्सा लेने के लिए कॉल आता है तो वो सोचेंगी लेकिन अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं है।

आपको बता दें कि जेनिफर मिस्ट्री बंसीवाल के सपोर्ट में बाद में कई कलाकार सामने आए जिनमें प्रिया आहूजा राजदा, मोनिका भदौरिया और मालव राजदा के नाम शामिल हैं। इन सभी कलाकारों का कहना है कि उन्हे बिना किसी वजह के अचानक शो से हटा दिया गया। इन सभी के अलावा तारक मेहता का किरदार कर रहे शैलेश लोढ़ा ने भी शो के प्रोड्यूसर पर कई संगीन आरोप लगाए थे। यहां तक कि शो की मुख्य लीड एक्ट्रेस दिशा वकानी भी शो का हिस्सा इस वक्त नहीं हैं, लेकिन इन कलाकारों के सपोर्ट में उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ये भी पढ़े: Gufi Paintal और मैं स्क्रीन पर दुश्मन थे, लेकिन असल जिंदगी में बहुत अच्छे दोस्त, उनकी वजह से मैं कृष्ण का किरदार अच्छी तरह…

ताज़ा ख़बरें