Jennifer Mistry Bansiwal ने TMKOC को कहा अलविदा बोली, ‘प्रोड्यूसर ने मेरे साथ बुरा बर्ताव और मेरा शोषण किया है’

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की अत्रिनेत्री जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने इस शो के प्रोड्यूसर्स पर एक बड़ा आरोप लगाया है।

Jennifer Mistry Bansiwal  quits TMKOC says producer misbehaved with her: पॉपुलर सिटकॉम ‘तारक मेहाता का उल्टा चश्मा’ में पिछले 15 सालों से Mrs Roshan Sodhi का किरदार निभाने वाली Jennifer Mistry Bansiwal ने इस शो को अब अलविदा कह दिया है। अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने इस शो को प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज के द्वारा उनके साथ किए बुरे बर्ताव के चलते शो को छोड़ दिया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेनिफर ने इस शो का अपना आखिरी एपिसोड मार्च 2023 में शूट किया था। जेनिफर के साथ सेट पर  असित कुमार मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज ने बदसलूकी की थी जिसके कारण अभिनेत्री को इस शो को छोड़ना पड़ना। सूत्रों  की मानें तो जेनिफर को सेट से कई बार जने को बोला गया था, इसके अलावा जब वे सेट से जाने की कोशिश कर रहीं थी तब प्रोड्यसूर सोहेल रमानी और जतिन बजाज ने उन्हें जाने से रोका। यह दोनों प्रोड्यूसर जेनिफर की कार के पीछे खड़े और उन्हें सेट जाने से रोकने कोशिश कर रहे थे। इन दोनों ने जेनिफर को सेट से  जाने पर उन्हें धमकी भी दी थी। 

जेनिफर ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत करते हुए इस बात की पुष्टि की है। जेनिफर ने बताया कि, ‘’उन्हें कुछ जरूरी काम से कहीं जाना था। इस बात की जानकारी उन्होंने शो के प्रोड्यूसर्स को पहले दे दी थी। लेकिन इसके बावजूद उन्हें सेट से जाने नहीं दिया गया है। जब उन्होंने जाने की कोशिश की तो जतिन बजाज ने जेनिफर की कार को रोकने को कोशिश की। ‘’

इसी पर आगे बातचीत करते हुए जेनिफर ने बताया कि, ‘’शो के निर्मातओं को मैंने जाने की जानकारी पहले ही दे दी थी। इसके बावजूद उन्होंने मेरी सैलरी को काट लिया है। जब मैंने यह बात प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी को बताई थी, तो उन्होंने भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इन लोगों ने मेरा मानसिक और यौन उत्पीड़न करने को कोशिश की है, जिसके चलते मैंने इन तीनों पर एक केस भी फाइल कर दिया है।’’

हालांकि, जेनिफर के इस बयान पर अभी तक शो के प्रोड्यूसर्स असित कुमार मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज ने किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इसके अलावा शो के अन्य सदस्यों ने भी इस बात को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है। 

ये भी पढ़ें: Udaariyaan: Vivian Dsena की एंट्री से सीरियल बन गया और भी मजेदार, फैंस NehTaj की जोड़ी को लेकर दे रहे हैं ऐसे अजीब रिएक्शन

Latest Posts

ये भी पढ़ें