Pathaan विवाद को लेकर जावेद अख्तर ने सरकार पर कसा तंज, सेंसर पर कह दी बड़ी बात

पठान फिल्म के गाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गीतकार जावेद अख्तर ने सेंसर बोर्ड और सरकार की भूमिका को लेकर निशाना साधा है

Javed Akhtar On Pathaan Controversy Row: अभिनेता शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण अभिनतीन पठान फिल्म का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है। रिलीज होते ही पठान फिल्म के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज भी हासिल कर लिए। बावजूद इसके पठान फिल्म के गाने और बॉयकॉट बॉलीवुड को लेकर अभी भी विवाद थमा नहीं है। लोग इस फिल्म को लेकर तरह तरह की बातें अभी भी कर रहे हैं।

हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने वाले गीतकार जावेद अख्तर ने अब इसे लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। जावेद अख्तर ने एक बुक लॉन्च इवेंट के मौके पर मीडिया से बातचीत में पठान फिल्म विवाद और सेंसर बोर्ड की भूमिका को लेकर केंद्र सरकार और उन जिम्मेदार लोगों पर तंज कसा है जो इस तरह के विवाद के लिए उत्तरदायी हैं।

मीडिया से बातचीत में जावेद अख्तर ने कहा है कोई भी गाना कैसा है, ठीक है या नहीं, ये तय करने वाले हम कौन होते हैं। ये तय करना केंद्र सरकार का काम है। जिसके लिए एक बोर्ड बना है।वो सर्टिफिकेट देता है। तो फिल्म रिलीज हो जाती है। अब उस सर्टिफिकेट को कुछ लोग नहीं मानते हैं,तो केंद्र सरकार को इस पर काम करना चाहिए।

इस मौके पर इस गीतकार ने मध्य प्रदेश के गृहमंत्री के नाम का उल्लेख करते हुए कहा कि एमपी के लिए अलग सेंसर बोर्ड बना दो और देश में जो 4-5 प्रमुख धर्म हैं,उसके लिए एक-एक सेंसर बोर्ड केंद्र सरकार बना दे ताकि कम से कम इसी बहाने मौलवी और संत लोग भी फिल्में देख लेंगे। ऐसे में जावेद अख्तर का ये बयान फिर से नया विवाद पैदा कर सकता है।

बहरहाल अब पठान फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और लोगों को शाहरूख खान की दमदार एक्टिंग काफी पसंद आ रही है।शाहरूख खान के अलावा इस फिल्म में जॉन अब्राहम का रोल बेहद की खतरनांक दिख रहा है जो खूखांर टेररिस्ट की भूमिका में हैं।इसके अलावा दीपिका का रोल भी लोगों को भा रहा है। पठान 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़े: Oscar 2023 में भारतीय फिल्मों की लगी लॉटरी, अब ये फिल्म भी हुई शॉर्टलिस्ट

ताज़ा ख़बरें