Hema Malini ने शादी के 43 साल बाद खोला राज, बोली Dharmendra से शादी पारंपरिक हुई होती तो मैं….

सांसद व एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने हाल ही में अपनी जिंदगी व शादी को लेकर दिए एक इंटरव्यू में ही-मैन धर्मेंद्र से शादी को लेकर एक बड़े राज का खुलासा किया है

Hema Malini Dharmendra 43th Wedding Anniversary: एक जमाना था जब हिंदी सिनेमा के गरम धरम धर्मेंद्र का दिल शादीशुदा होते हुए भी हेमा मालिनी पर आ गया था। दोनों के प्यार की कहानियों से फिल्म शोले से लेकर शादी होने तक तमाम किस्से मशहूर रहे हैं, लेकिन कभी किसी किस्से को लेकर हेमा मालिनी या फिर धर्मेंद्र ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हाल ही में बॉलीवुड के इस खूबसूरत कपल ने अपनी शादी के 43 साल पूरे कर लिये हैं। इस मौके पर दोनों ने एक साथ फिर से वक्त गुजारा। फोटो वगैरह खिंचवाकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया। जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया। शादी के 43 सालों बाद ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

सांसद व एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने हाल ही में अपनी जिंदगी व शादी को लेकर द बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में ही-मैन धर्मेंद्र से शादी को लेकर एक बड़े राज का खुलासा किया है। हेमा मालिनी ने अपने इंटरव्यू में कहा कि प्यार एक ऐसी चीज़ है। जिससे आप किसी के साथ जुड़ जाते हैं। पारंपरिक शब्द शायद मेरे लिए नहीं बना है। अगर मेरी शादी पारंपरिक तरीके से हुई होती तो शायद मैं ये ना होती, जो आज हूं। आज मैं डांस भी करती हूं और जहां जी चाहे जा सकती हूं, जो मन करे, कर सकती हूं। राजनीति से जुड़कर भी काम कर रही हूं। पारंपरिक तरीके की शादी में ये सब न शायद न होता।

हेमा मालिनी ने इस मौके पर उन सभी का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होने उनकी शादी के 43 साल पूरे होने पर मुबारकबाद दी है। साथ ही ये वादा किया कि ये प्यार का ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहेगा। हम ऐसे ही एक दूसरे का साथ निभाते जाएंगे। आपको बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने 1980 में शादी किया था। दोनों ने एक साथ कई फिल्में भी की हैं। एक साथ फिल्में करते करते दोनों में प्यार हुआ और फिर दोनों शादी के बंधन में बध गए। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की दो बेटियां हैं। जबकि धर्मेंद्र की पहले पत्नी से सनी देयोल,बॉबी देयोल,विजेता और अजीता देयोल हैं।

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी पहली बार केए अब्बास की फिल्म आसमान महल के प्रीमीयर पर मिले थे। तब वहां धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी को देखकर कहा था कि कुडी बड़ी चंगी है। इसके बाद दोनों ने पहली बार 1970 की फिल्म तुम हसीन मैं जवान के सेट पर मिले। बतौर लीड हीरो हीरोइन दोनों की यह फिल्म कामयाब रही और इसके बाद दोनों एक साथ कई फिल्मों में नजर आए। फिर धीरे धीरे दोनों एक दूसरे दिलों में भी समा गए।

ये भी पढ़े: पश्चिम बंगाल में The Kerala Story के बैन से नाराज़ हैं फिल्म मेकर्स, जानिए किसने क्या कहा

ताज़ा ख़बरें