दिवंगत अभिनेता Guru Dutt की बहन Lalitha Lajmi का निधन, बॉलीवुड ने जताया शोक

गुजरे जमाने के मशहूर अभिनेता दिवंगत गुरु दत्त की बहन और प्रसिद्ध कलाकार ललिता लाजमी का 90 साल की उम्र में निधन हो गया

Lalitha Lajmi Demise News: गुजरे जमाने के मशहूर अभिनेता दिवंगत गुरु दत्त की बहन और प्रसिद्ध कलाकार ललिता लाजमी का 90 साल की उम्र में निधन हो गया। एक स्व-शिक्षित कलाकार, ललिता ने आमिर खान अभिनीत 2007 की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ में एक छोटी भूमिका निभाई थी। ललिता लाजमी के निधन की खबर जहांगीर निकोल्सन आर्ट फाउंडेशन ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

ललिता और उनकी रचना की एक पुरानी तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, “कलाकार ललिता लाजमी के निधन की खबर से हमें गहरा दुख हुआ है। लाजमी शास्त्रीय नृत्य में गहरी रुचि रखने वाली एक खुद से सीखी हुई कलाकार थीं। उदासीनता और प्रदर्शन का तत्व, जैसा कि उनकी कलाकृति ‘डांस ऑफ लाइफ एंड डेथ’ में देखा गया है।”

ललिता लाजमी के पहले के कार्यो ने उनके निजी जीवन और टिप्पणियों से प्रेरणा ली, जबकि उनके बाद के कार्यो में पुरुष और महिला के बीच छिपे तनाव को दर्शाया गया। उनके काम उनके भाई गुरु दत्त, सत्यजित रे और राज कपूर द्वारा बनाई गई फिल्मों से भी प्रभावित थे। सोशल मीडिया पर ललिता के निधन से शोक जताने वालों में आम लोगों के साथ ही बॉलीवुड भी शामिल है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा है कि वह बहुत अच्छी महिला और संवेदनशील अभिनेत्री थी। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।

इसके अलावा वरिष्ठ अभिनेत्री शबाना आजमी ने भी ललिता लाजमी के निधन पर शोक जाहिर करते हुए लिखा है कि ललिती जी एक अच्छे दिल्ली वाली महिला और उम्दा आर्टिस्ट थी। यह बहुत दुखद दिन है। यासिर उस्मान द्वारा दिवंगत अभिनेता गुरू दत्त पर लिखी किताब में ललित लाजमी के हवाले से बताया गया था कि उन्हे बेहद अफसोस है कि वो अपने भाई गुरू दत्त की कोई सहायता नहीं कर पाई जबकि वह सहायता के लिए पुकार रहा था। ये उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी कसक रह गई है। आपको बता दें कि गुरू दत्त ने कई शानदार फिल्में बनाई हैं। जो भारतीय सिनेमा के लिए मील का पत्थर साबित हुई। इनमें से कुछ कल्ट क्लासिक फिल्में हैं।

ये भी पढ़े: Hansal Mehta को फिल्म Shahid में Rajkumar Rao को मुसलमान न दिखाने का दिया गया था सुझाव 

Latest Posts

ये भी पढ़ें