Gori Nagori Brutally Attacked By Her Relatives: बिग बॉस 16 फेम डांसर गोरी नागोरी को राजस्थान की शकीरा के नाम से जाना जाता है। गोरी नागोरी के डांस के दीवाने कितने हैं, इसका अंदाज़ा आप इसी से लगा लीजिए। गोरी नागोरी ने हाल ही में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और उन्होने खुद इस वीडियो में अपने साथ मारपीट की एक घटना का जिक्र किया है। जिसमें उनके और उनकी टीम पर 22 मई को उनके ही जीजा और साथियों के द्वारा हमला किया गया है।
डांसर गोरी नागोरी ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किए गए इस वीडियो के कैप्शन में एक लंबी कहानी लिख दी है और मारपीट की घटना कब हुई और कौन कौन इसमें शामिल था। सबके नामों का जिक्र गोरी ने इस वीडियो में किया है। लेकिन बावजूद इसके उनके साथ ये मारपीट क्यों हुई, इसका खुलासा गोरी ने नहीं किया है। शायद इसीलिए सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इस पर सवाल उठाए हैं कि आखिर उनका ही जीजा उन्हे क्यों मारेगा। तो वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होने यहां भी हिंदू-मुसलमान वाला एंगल निकाल लिया है। गोरी ने सोशल मीडिया पर लिखे नोट में कहा है कि आज जो मेरे साथ हुआ ऐसा किसी के साथ ना हो, तो इसी के कारण मैं यह वीडियो अपलोड कर रही हूं।
उन्होने आगे कहा कि दोस्तों 22 मई को मेरी बहन की शादी थी। जैसे कि मैं Merta सिटी में रहती हूं और मेरे Father और भाई नहीं है, तो मेरा एक बड़ा जीजा Javed Hussin है। जिन्होंने वैसे बोला कि आप शादी को किशनगढ़ में कर लो मैं सारा इंतजाम करा दूंगा तो मैंने उनके कहने पर किशनगढ़ शादी करी और मुझे नहीं पता था कि इनकी यह सारी साजिश है। किशनगढ़ बुलाया और मुझ पर और मेरी टीम पर बहुत ज्यादा बुरी तरह से मेरी जीजू और उनके दोस्त भाई इन सब ने हमला करा और मैं कंप्लेंट गई कराने तो पुलिस वालों ने मेरी कंप्लेंट नहीं ली बोला कि घर का मामला है घर में निपटा लो और पुलिस वालों ने मुझे बहुत देर तक बिठाए रखा और बोला की सेल्फी लो और यहां से निकलो।
गोरी आगे कहती हैं कि मैं एक अकेली लड़की हूं घर में और मेरी मां है। और हमें इन सब लोगों से खतरा है।। अगर मेरी जान को कुछ भी होता है मुझे मेरी मां व मेरी टीम को कुछ भी होता है तो उसके जिम्मेदार यह लोग होंगे जिनके वीडियो में मैंने नाम लिए हैं और मैं बस यही अपील करूंगी कि राजस्थान के लोगों से मुझे सपोर्ट में यही चाहूंगी राजस्थान सरकार से सर अशोक गहलोत जी और सचिन पायलट जी से कि मुझे सपोर्ट करें और जल्द से जल्द न्याय दिलाए और जिसकी गलती है ।उसको सजा मिले, मेरी जान को खतरा है राजस्थान सरकार।
गोरी के इस पोस्ट को कुछ यूजर्स ने गलत बताया है और ये भी कहा कि सारे आरोप गलत हैं उल्टा गोरी और उनके बॉडीगार्ड ने बदत्तमीजी की थी। सबके सब नशे में थे। अब किसी बात सही है औऱ कौन गलत है। जब तक इस मामले की जांच नहीं होती। तब तक सच्चाई सामने नहीं आएगी। हालाकि इस मामले में कुछ लोगों ने गोरी का सपोर्ट भी किया है कि उसे न्याय मिलना चाहिए। अब देखना ये है कि पुलिस इस मामले को कैसे हैंडल करती है।
ये भी पढ़े: IPL के बाद शुरू होगा Salman Khan का डिजीटल धमाल, Bigg Boss OTT की होस्टिंग के लिए आ रहे हैं भाईजान