From Murshid To Godzilla X Kong OTT Release: अगस्त महीने का आखिरी सप्ताह चल रहा है। ऐसे में इस वीकेंड ओटीटी को दर्शकों के लिए खास बनाने की तैयारी मेकर्स ने कर ली है। अगस्त के इस आखिरी हफ्ते में कल्कि,मुन्जया और फिर आई हसीन दिलरूबा के बाद कई और बेहतरीन फिल्में व वेब सीरीज आप देख सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि ओटीटी के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते क्या खास खास फिल्में व बेव सीरीज रिलीज व स्ट्रीम होने वाली हैं।
IC 814: The Kandahar Hijack:
विजय वर्मा जैसे कई सितारों से सजी ये फिल्म 29 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है। इसे अभिनव सिन्हा ने निर्देशित किया है। जो आईसी 814 कंधार हाईजैक से संबंधित है। ये भारत की सबसे बड़ी हाईजैक की घटनाओं में से एक है। जिसपर कई फिल्में व डॉक्यूमेंट्रीज बन चुकी हैं। 1999 में हुई इस हाईजैक को फिर से स्क्रीन पर आप देख सकते हैं। ऐसे में इस वीकेंड आप इसे नेटफ्लिक्स पर जाकर देख सकते हैं।
Murshid:
अभिनेता के के मेनन की बेहतरीन अदाकारी से सजी ये फिल्म आप इस हफ्ते ओटीटी फ्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं। मुर्शिद 30 अगस्त को स्ट्रीम होने जा रही है। अगर आप एक्शन और अंडरवर्ल्ड की फिल्में व सीरीज देखने के शौकीन हैं। तो आपके लिए ये बेहतरीन पसंद हो सकती है। इस फिल्म में केके मेनन अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका में हैं। तो उनका बेटा पुलिस अधिकारी का रोल निभा रहा है। ऐसे में बाप बेटे के बीच नूरा कुश्ती का खेल तो चलेगा ही। मुर्शिद पठान के किरदार में आप केके मेनन को देखना चाहते हैं। तो जी 5 पर जाकर ये देख सकते हैं।
Godzilla X Kong:
अगर आप गॉडजिला के फैन हैं। तो आपके लिए ये बेहतरीन च्वाइस हो सकती है। गॉडजिला एक्स कॉन्ग द न्यू एंपायर थिएटर में धूम मचाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। 29 अगस्त से आप इसे जियो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। इसके अलावा कैडेट्स, द रिंग्स ऑफ पावर, ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग 4 के अलावा साउथ की दमदार बड़ी भी इसी हफ्ते ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है। तो आपके लिए अगस्त का ये वीकेंड काफी मजेदार होने वाला है।