Arshad Warsi की पांच Underrated कॉमेडी फिल्में जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगी

अरशद वारसी को लोग उनकी गोलमाल और धमाल जैसी कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी के लिए याद करते है, लेकिन अभिनेता ने इन फिलमों के अलावा भी मजेदार कॉमेडी फिल्में की हैं।

Five underrated comedy films of Arshad Warsi: अरशद वारसी इन दिनों अपनी वेब-सीरीज असुर की सीजन 2 को लेकर खबरों में बने हुए है। असुर 2 को आज ही ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज किया गया है। एक सीबीआई ऑफिसर के रूप में अरशद अपने किरदार में फिर से डूबे हुए नजर आए है। बहरहाल अरशद एक अच्छे अभिनेता है, उन्होंने सीरीयस रोल्स से लेकर कॉमेडी रोल्स में अपना लोहा मनवाया है। अरशद गोलमाल सीरीज, धमाल सीरीज और कई कॉमेडी फिल्मों से दर्शकों को हंसाया है। लेकिन अरशद की कुछ ऐसी अंडररेटेड कॉमेडी जिसे देखकर आप पेट पकड़कर हंसेगे। 

अरशद की पांच अंडटरेटेड कॉमेडी फिल्में: 

1.Sunday: रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को साल 2008 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस कामयाब नहीं हो पाई थी, लेकिन इस फिल्म ने दर्शकों को काफी हंसाया था। इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता इरफान खान और अरशद वारसी की जोड़ी ने दर्शकों को काफी हंसाया था। इस फिल्म में डायलॉग और पंच इतनी फनी है कि आपको तुंरत हंसी आ जाए। इस फिल्म में इरफान और अरशद ने अपनी नेचुरल कॉमिक टाइमिंग का शानदार प्रदर्शन किया है। 

2.Mr. Black Mr. White: साल 2008 में आई इस फिल्म ने भी दर्शकों को काफी हंसाया था। इस फिल्म में सुनील शेट्टी और अरशद की जोड़ी ने कमाल की कॉमेडी की थी। इस फिल्म में अरशद वारसी के किरदार और सुनील शेट्टी के किरदार के बीच में जो कंफ्यूजन होता, उससे काफी कॉमेडी देखने को मिलती है। 

3.Ek Se Bure Do: इस फिल्म को साल 2009 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म में राजपाल यादव और अरशद वारसी की जोड़ी ने कमाल की कॉमेडी की थी। इस फिल्म में अरशद वारसी और राजपाल यादव दो बहनों के प्यार में पड़ जाते है और प्यार पाने के लिए पूरी कोशिश करते है। 

4.Ishqiya: विद्या वालन, नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी स्टारर यह एक ब्लैक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में अरशद और नसीरुद्दीन दोनों ने छटे हुए बदमाशों का किरदार निभाया। इस फिल्म मे नसीरुद्दीन और अरशद की नेचुरल कॉमेडी देखने लायक है। 

5.Welcome 2 Karachi: अरशद वारसी और जैकी भगनानी स्टारर यह फिल्म साल 2015 में सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। इस फिल्म का प्लॉट काफी ज्यादा ही फनी है। इस फिल्म में अरशद और जैकी धोखे से पाकिस्तान पहुंच जाते हैं। पाकिस्तान पहुंचने के बाद इन दोनों के साथ जो कॉमेडी होती है, वो देखने लायक है। 

ये भी पढ़ें: Asur 2 ने मचाया तहलका, जानें कौन है असली  Asur और फैंस को कितना पसंद आया सीजन 2?

ताज़ा ख़बरें