Farah Khan Shares Samanth Prabhu Add Video: मशहूर कोरियोग्राफर टर्न डायरेक्टर फराह खान, एक महिला होते हुए भी अपने करियर में कामयाब हैं। फराह खान उन लोगों के लिए एक मिसाल हैं, जो ये समझते हैं कि लड़कियां कुछ खास नहीं कर सकती हैं। फराह खान ने शोहरत की बुलंदी पर पहुंचने से पहले कई निजी ताने में सहे हैं। यहां तक कि उन्हे अपने से कम उम्र के लड़के से शादी करने के लिए भी कुछ लोगों ने उनकी आलोचना की थी। पर इन सब की परवाह किए बिना फराह आगे बढ़ती रही और आज उनका नाम कामयाब वूमेन्स की लिस्ट में शुमार है।
दरअसल फराह खान ने साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु के विज्ञापन का एक वीडियो शेयर कर उनकी तारीफ की है और सामंथा की तारीफ करते हुए उन्हे नीचा दिखाने वालों की कड़ी आलोचना की है। फराह खान ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि इस विज्ञापन को देखने के बाद, मैं यह याद किए बिना नहीं रह सकती कि मुझे कितनी बार ऐसे कमेंट्स का शिकार होना पड़ा है। जिसने मुझे एक कोरियोग्राफर और निर्देशक के रूप में ही नहीं बल्कि एक महिला के रूप में भी मुझे नीचा दिखाने का काम किया है।
लोगों ने अपने भद्दे कमेंट्स में कहा था कि आप एक कोरियोग्राफर की तरह कपड़े नहीं पहनते हैं। आप इस क्षेत्र में आने के लिए बहुत छोटे हैं। महिलाएं एक्शन फिल्में नहीं बना सकतीं। आप शादी करने के लिए बहुत बूढ़े हैं। बच्चे पैदा करने के लिए बहुत बूढ़े हैं, अंदाजा लगाओ? यहां मैं हूं और मैंने इसे किया। समाज मेरे बारे में जो कह रहा है, मैंने उसमें नहीं पड़ने का फैसला किया, बल्कि कड़ी मेहनत की! फराह का शुमार आज एक कामयाब डायरेक्टर्स व कोरियोग्राफर्स में होता है।
फराह खान ने 2004 में शिरीष कुंदर से शादी की जो उनसे आठ साल छोटे हैं। ये कपल तीन बच्चों के माता-पिता हैं, जिसमें एक बेटा और दो बेटियां – दिवा, आन्या और जार हैं। फराह ने अफनी पहली फिल्म मैं हूं ना में शाहरूख खान को डायरेक्ट किया था। इसके बाद फराह ने फिर हैप्पी न्यू ईयर में भी किंग खान को डायरेक्ट किया। सोशल मीडिया पर भी यूजर्स इसके लिए फराह खान का सपोर्ट कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: Bollywood के इन Celebs को Love Affairs और Break Ups ने बनाया Single, जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी