Eisha & Chahat Moms Fight Over Shalin Bhanot: कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रहा बिग बॉस शो जैसे जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है। वैसे वैसे इस शो में दर्शकों के लिए काफी मसाला मिल रहा है। घर के अंदर इन दिनों फैमिली स्पेशल चल रहा है। ऐसे में करीब करीब सभी प्रतियोगियों की मम्मियां व करीबी घर के अंदर आ रहे हैं और दर्शकों के लिए कुछ ना कुछ देकर जा रहे हैं। बात अगर चाहत पांडेय और ईशा सिंह की मदर्स की बात करे,तो वो भी अपनी अपनी बेटियों की हौसलाअफजाई करने शो के अंदर आई हुई हैं। बातों की बातों में चाहत पांडेय की मम्मी ने शालिन भनोट के साथ रिश्ते को लेकर ईशा सिंह की मम्मी पर कड़ा निशाना साधा। जिस पर घर के सभी सदस्य आश्चर्यचकित रह गए।
दरअसल घर के अंदर चाहत पांडेय की मम्मी ने शालिन के साथ ईशा सिंह के रिलेशन को लेकर कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर ईशा के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक में तो ईशा सिंह शालिन के साथ नई कार लाने पर पूजा अर्चना करती दिखाई दे रही हैं। वो शालिन के परिवार वालों के साथ स्पेशल मोमेंट शेयर कर रही हैं। चाहत की मम्मी और आगे बढ़ते हुए कहती हैं कि शालिन के साथ वो गाड़ी की पूजा कर रही है। हजारों रील्स ईशा की वायरल हो रही है। लोग बता रहें हैं कि आरती बहू रानी कर रही है कार की। इस दौरान चाहत के चेहरे पर खुशी की लहर है कि उनकी मां घर के अंदर बड़ा खुलासा कर रही हैं।
चाहत की मम्मी के इस खुलासे पर ईशा की मम्मी कहाँ चुप रहने वाली थी। उन्होने तपाक से चाहत की मम्मी को करारा जवाब देते हुए कहा कि दिमाग के पैदल लोग जो होते हैं अपने को बढ़ाने के चक्कर में दूसरे को गंदा शो करते हैं। जब आपके पास बेटी हो तो किसी और की बेटी पर कभी मत बोलिए। कब अपने पे वो चीज पलट जाए, आप वक्त नहीं जानते हो ना। ईशा की मम्मी के इस ताबड़तोड़ जवाब ने चाहत और उसकी मम्मी की बोलती बंद कर दी। पर ये तो एक छोटा सा वीडियो है, जो प्रोमो के रूप में चैनल ने जारी किया है। मतलब आने वाला एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है।
एक तरफ घर में चाहत,ईशा व रजत दलाल की मां आई हुई हैं, तो वहीं दूसरी ओर विवियन डिसेना को काफी इमोशनल देखा गया है। जब उनकी भी खास ने घर में प्रवेश की है। विवियन इस पर काफी इमोशनल हो गए हैं। बाद में घर का माहौल काफी बदला बदला सा नजर आ रहा था। सोशल मीडिया पर भी चाहत और ऐशा की मम्मियों के झगड़े को लेकर यूजर्स काफी मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई चाहत की मम्मी का पक्ष ले रहा है, तो कोई ईशा की मम्मी का। अब देखते हैं आने वाले एपिसोड़ में क्या धमाका होता है।