Dulquer Salmaan अपनी फिल्म King of Kotha का दूसरा लुक साझा कर हुए भावुक, बोली यह बात

दुलकर ने अपनी पैन इंडिया फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ का जबरदस्त दूसरा लुक साझा किया है

Dulquer Salmaan-King of Kotha: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार दुलकर सलमान ने अपनी आगामी पैन इंडिया फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ से अपना दूसरा लुक साझा किया है। अभिनेता ने फिल्म का दूसरा पोस्टर साझा करते हुए एक भावुक पोस्ट साझा की है। दुलकर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का दूसरा पोस्टर साझा किया है।

दुलकर ने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा कि, ‘’मेरी पहली फिल्म सेकेण्ड शो के  रिलीज हुए 11 साल हो गए हैं। अब सिनेमा में अपने दूसरे दशक में मैं एक अभिनेता के रूप में और ज्यादा ग्रो होना चाहता हूं और इससे भी बड़ी कहानियां बताना चाहता हूं। मैं अपने सभी फिल्म निर्माताओं, सह-अभिनेताओं, क्रू के सदस्यों और सबसे बढ़कर दुनिया भर के दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। मुझे इतना प्यार और प्रोत्साहन मिला है कि मैं आपको कभी निराश न करने के लिए लगातार प्रयास करता रहूंगा।’’

आगे उन्होंने पोस्टर साझा करते हुए लिखा कि, ‘’आलोचकों और यहां तक ​​कि नफरत करने वालों को बहुत-बहुत धन्यवाद, क्योंकि आपने मुझे अपने आप को जानने के लिए मजबूर किया और मुझे बड़े मौके लेने और कठिन रास्तों पर चलने के लिए प्रेरित किया। जब मुझे कुछ समस्या होती है तो मेरा परिवार और मेरे दोस्त हमेशा मेरे साथ खड़ा रहते हैं, तो उनका भी धन्यवाद।’’

अंत में दुलकर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, ‘’मैं इस साल को हर साल की तरह मानता हूं। मैं आप सभी का बेहतरीन सिनेमाई अनुभवों के साथ मनोरंजन करना चाहता हूं जिसका मैं हिस्सा बन सकता हूं। मुझे फिल्मों की दुनिया से पहले से कहीं ज्यादा प्यार है। तो यहाँ कोठा की दुनिया में सिनेमा का अलग स्तर है। पेश है ‘किंग ऑफ कोठा’  का दूसरा लुक।’’

बता दें कि, दुलकर की इस फिल्म को अभिलाष जोशी द्वारा निर्देशित किया गया है। इस फिल्म को दुलकर सलमान द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। यह एक गैंगस्टर आधारित फिल्म है। दुलकर इस फिल्म में एक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं। दुलकर के अलावा इस फिल्म में शब्बीर कल्लारक्कल, गोकुल सुरेश और ऐश्वर्या लक्ष्मी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में ओनम के दिन रिलीज की जायेगी।

ये भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार Dinesh Lal Yadav ऐसे बने Nirahua, स्क्रीन पर Amrapali Dubey के साथ है लाजवाब केमिस्ट्री

Latest Posts

ये भी पढ़ें