अविस्मरणीय फिल्म: 53 साल पहले एक बेहतरीन फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें अमिताभ बच्चन ने अभिनय किया था. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म में वो हीरो नहीं बल्कि विलेन थे. विलेन के रोल में अमिताभ बच्चन ने ऐसी साजिश रची थी कि हीरो भी दंग रह गए थे।
1973 में रिलीज हुई एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘जंजीर’ ने अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बना दिया था। इससे पहले बिग बी ने एक साइकोलॉजिकल-थ्रिलर फिल्म में काम किया था जो काफी चर्चा में रही थी। उस फिल्म का नाम है ‘परवाना’. दिलचस्प बात यह है कि यह अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म है जिसमें उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई है।
फिल्म ‘परवाना’ में अमिताभ बच्चन ने एक पागल प्रेमी कुमार सेन का किरदार निभाया था, जो आशा वर्मा (योगिता बाली) के प्यार में पागल है। वह अपने प्यार को पाने के लिए हत्यारा तक बन जाता है। कुमार सेन ऐसी साजिश रचता है कि हीरो राजेश्वर सिंह (नवीन निश्चल) भी बुरी तरह फंस जाता है.
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. उन्होंने बड़े पर्दे पर खलनायक की भूमिका निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। ये वो वक्त था जब अमिताभ बच्चन को फिल्मों में छोटे-मोटे रोल ही मिला करते थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआत में मेकर्स ने कुमार सेन का रोल संजीव कुमार को ऑफर किया था, लेकिन अपने बिजी शेड्यूल और डेट्स की कमी के चलते उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया। इसके बाद ये रोल अमिताभबच्चन को दिया गया।
‘परवाना’ की रिलीज के बाद अमिताभ बच्चन को फिल्म ‘जंजीर’ मिली और वह कुछ ही समय में बॉलीवुड के ‘एंग्री यंग मैन’ बन गए। दूसरी ओर, नवीन निश्चल का स्टारडम फीका पड़ने लगा. दोनों ने साल 1982 में रिलीज हुई ‘देश प्रेमी’ में काम किया था, जिसमें अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे, जबकि नवीन सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे।