Divya Dutta का Veer Zaara को लेकर बड़ा खुलासा, कहा Preity Zinta की सहेली का रोल मुझे पसंद नहीं था लेकिन…

फिल्म वीर जारा में दिव्या दत्ता ने प्रीति ज़िंटा की सहेली का किरदार निभाया था। जिसे लोगों ने काफी सराहा था। दिव्या के किरदार का नाम शबीना उर्फ शब्बो था

Divya Dutta Reacts On Veer Zara Casting: एक्ट्रेस दिव्या दत्ता आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। दिव्या भले ही लीड एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब नहीं हुई हैं, लेकिन बतौर सहायक अभिनेत्री उन्होने कई शानदार किरदार निभाकर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। दिव्या दत्ता ने सहायक अभिनेत्री वाले किरदारों में इस कदर जान भर दी है कि वैसा कोई दूसरा नहीं कर पाएगा। दिव्या दत्ता आजकल कुछ वेब सीरीज में लीड रोल वाले किरदार भी कर रही हैं। दिव्या ने कई बड़ी अभिनेत्रियों व अभिनेताओं के साथ सफलतापूर्वक स्क्रीन शेयर किया है।

दिव्या दत्ता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने एक किरदार में बारे में खुलासा किया है। जो पहले दिव्या नहीं करना चाहती थी। पर जब वो किरदार दिव्या ने किया और फिल्म रिलीज हुई, तो दिव्या के किरदार की काफी तारीफ हुई है। जानते हैं ये फिल्म कौन सी थी, ये थी शाहरूख खान,प्रीति ज़िंटा और रानी मुखर्जी स्टार वीर जारा। फिल्म वीर जारा में दिव्या दत्ता ने प्रीति ज़िंटा की सहेली का किरदार निभाया था। जिसे लोगों ने काफी सराहा था। दिव्या के किरदार का नाम शबीना उर्फ शब्बो था।

दिव्या बताती हैं कि जब उन्हे यश चोपड़ा ने ये फिल्म ऑफर की, तो वो बहुत खुश हुई थी। बाद में यश चोपड़ा और उनके बेटे आदित्य चोपड़ा के साथ मीटिंग की, तो पता चला कि रोल लीड एक्ट्रेस का नहीं बल्कि सहायक एक्ट्रेस का है। उन्हे बताया गया कि वो प्रीति ज़िंटा की सहेली का किरदार कर रही हैं। दिव्या उस वक्त कुछ फिल्मों में सपोर्टिंग रोल कर चुकी थी लेकिव वो इसे कंटीन्यू नहीं करना चाहती थी। उनका मानना था कि अगर आप एक दफा किसी रोल में टाइपकास्ट हो गए तो आगे उसी तरह के रोल्स मिलेंगे।

दिव्या शुरू शुरू में वो रोल नहीं करना चाहती थी, लेकिन मां के कहने पर दिव्या ने वीर जारा फिल्म में सहायक रोल के लिए हामी भरी थी। वो दिव्या की मां ही थी जिसके समझाने पर वो कायल हुई थी। फिल्म रिलीज से पहले जब इसका प्रीमीयर किया गया। तो लोगों ने फिल्म को देखा और उनकी एक्टिंग के कायल हो गए। वहां लोगों ने यश चोपड़ा से तब पूछा था कि ये कुडी कहां से लाए हो। ये पाकिस्तान से आई है क्या। ऐसा था प्रीमीयर के बाद लोगों का रियक्शन। दिव्या ने कहा कि उस तरह के मिले रिस्पॉन्स के बाद लगा कि जैसे यश चोपड़ा ने उन्हे रि-लॉन्च किया हो।

ये भी पढ़े: Shah Rukh Khan के इनकार के बाद Don 3 में ये एक्टर बनेगा नया डॉन, जल्द ही होगी आधिकारिक घोषणा

ताज़ा ख़बरें