Dil Chahta Hai Celebrates 23rd Anniversary: बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक फरहान अख्तर आजकल अपने इंटरव्यू की वजह से सुर्खियों में हैं। वैसे बात अगर फरहान अख्तर की बतौर एक्टर की जाए, तो फरहान का करियर एक्टिंग के लिहाज से ज्यादा सफल नहीं कहा जा सकता है। हालाकि फरहान ने रॉक ऑन,लक बाइ चांस, कार्तिक कॉलिंग कार्तिक, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा और भाग मिल्खा भाग जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म भी दी है। फिल्म मेकिंग और निर्देशन की बात की जाए तो फरहान अख्तर ने अपने निर्देशक की शुरूआत आमिर खान,सैफ अली खान और अक्षय खन्ना की लीड भूमिका से सजी फिल्म दिल चाहता है से की थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी और फरहान के करियर की ये कल्ट क्लासिक फिल्म अब बन गई है।
Dil Chahta Hai को फरहान ने अपनी गोवा यात्रा और लंदन प्रवास के दौरान लिखी थी। जो उनके एक दोस्त की रियल कहानी पर बेस थी, लेकिन बाद में पिता जावेद अख्तर और मां हनी ईरानी के सुझाव पर फरहान ने फिल्म में कई बदलाव भी किए और उसी हिसाब से फिल्म की कास्टिंग भी की। फरहान आकाश के रोल के लिए ऋतिक रोशन को कास्ट करना चाहते थे। क्योंकि ऋतिक कहो ना प्यार है की जबरदस्त सफलता के बाद स्टार बन गए थे। कहते हैं ऋतिक ने डेट्स की प्राब्लम की वजह से फिल्म साइन नहीं की। कुछ इसी तरह अभिषेक बच्चन ने भी फिल्म में काम करने से मना कर दिया था।
जानकारी के मुताबिक फरहान ने फिल्म की कास्टिंग बहुत ही होशियारी और किरदारों को ध्यान में रखकर किया था। आमिर खान,सैफ अली खान,अक्षय खन्ना,प्रीति जिंटा,सोनाली कुलकर्णी और डिंपल कपाडिया की लीड भूमिका से ये फिल्म सजी थी। फिल्म की रिलीज के अब 23 साल पूरे हो गए हैं और इस मौके पर फरहान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर फिल्म की समरी का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है। फरहान ने लिखा है कि यहाँ आजीवन दोस्ती है। कलाकारों, क्रू और दर्शकों के लिए, आपके प्यार ने #DilChahtaHai 23 सालों से जीवित रखा है।
अपनी नई कहानी, स्मार्ट डायलॉग्स और संगीतकार शंकर-एहसान-लॉय के यादगार म्यूजिक के साथ यह फिल्म जल्द ही एक कल्चरल हिट बन गई, जिसने पूरे देश के लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। प्यार, दोस्ती और खुद की खोज का इसका चित्रण 23 साल बाद भी रिलेट करने वाला है, जो इसे एक टाइमलेस क्लासिक बनाता है। इस फ़िल्म के ज़रिए एक्सेल एंटरटेनमेंट ने बॉलीवुड में कहानियों को कहने के तरीके को बदल दिया।