Dharam Kanta completes 41 years facts about the film: राजेश खन्ना, जितेन्द्र और राजकुमार स्टारर फिल्म ‘धर्म कांटा’ को आज 41 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को आज है कि दिन 13 अगस्त 1982 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को सुल्तान अहमद ने डायरेक्ट किया था। यह मल्टीस्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। तो आज हम आपको इसी क्लासिक फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार किस्से बतायेंगे।
‘धर्म कांटा’ से जुड़े कुछ मजेदार किस्से:
1.अमिताभ बच्चन और प्राण को रोल राज कुमार ने किया: फिल्म में ठाकुर भवानी सिंह का रोल पहले अमिताभ बच्चन को ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने किसी कारण वश यह फिल्म नहीं की। इसके बाद प्राण को यह रोल ऑफर हुआ, लेकिन वो भी यह फिल्म नहीं कर पाए, अतत: यह रोल राजकुमार ने निभाया।
2.राजकुमार ने नकली हीरों के हार के साथ फिल्म की शूटिंग करने से मना किया: ऐसा माना जाता है कि इस फिल्म में राजुकमार को एक सीन में हीरों का हार अपने हाथों में पकड़ना था, लेकिन यह हार नकली था। हाल नकली होने के कारण राजुकमार ने यह सीन शूट करने से मना कर दिया, जिसके चलते फिल्म के डायरेक्टर को असली हीरे के हार को लाना पड़ा।
3.राजेश खन्ना और अमिताभ में स्टारडम को लेकर अनबन: इस फिल्म के मुहुर्त शॉट के लिए अमिताभ बच्चन को आकर क्लेप देना था। लेकिन अमिताभ, राजेश खन्ना के आने के बाद आना चाहते थे। वहीं दूसरी ओर राजेश खन्ना भी अपने स्टारडम के चलते अमिताभ से बाद में आना चाहते थे। ये दोनों ही पूछते थे कि पहले कौन आया है। लेकिन एक दिन अचानक दोनों ही मुहुर्त के शॉट पर एक ही समय पर पहुंच गए।
4.राजकुमार के लिए कादर खान ने लिखे डायलॉग: इस फिल्म का भरत बी भल्ला ने लिखा था। लेकिन फिल्म के डायलॉग्स कादर खान ने लिखे थे। उन्होंने राजकुमार के लिए स्पेशल डायलॉग्स लिखकर दिए थे।
ये भी पढ़ें: Sunny Deol की Gadar 2 ने ओपनिंग डे पर Akshay Kumar की OMG 2 को दी मात, गदर 2 ने की ताबड़तोड़ कमाई, सुस्त रही OMG 2