Project K Release Date Unveiled: आज देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और साउथ के सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ (Project K) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दीपिका पादुकोण ने महाशिवरात्रि के मौके पर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है। इसी के साथ दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी है।
दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रोजेक्ट का एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में एक बड़ा हाथ नजर आ रहा है। जिसपर तीन लोग बंदूक से निशानासाधे हुए है। वहीं, बैकग्राउंड में टूटी-फूटी इमारतें, मशीनें और रेत नजर आ रही है। पोस्टर में ‘प्रोजेक्ट के’ के साथ ‘द वर्ल्ड इस वेटिंग’ लिखा हुआ है। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए दीपिका ने बताया कि फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी है। दीपिका के इस पोस्ट को रणवीर सिंह, दिया मिर्जा, अर्जुन कपूर, हुमा कुरैशी और जाह्नवी कपूर समेत कई सेलेब्स ने लाइक और कमेंट किया है।
इस प्रोजेक्ट में प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म का नया पोस्टर रिलीज होने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। इससे पहले भी फिल्म के पोस्टर सामने आ चुके है। जिसे दर्शकों ने पसंद किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रोजेक्ट के को दो पार्ट्स में बनाया जाएगा। फिल्म के पहले पार्ट में सस्पेंस होगा और दूसरे पार्ट में कहानी का एक अहम हिस्सा होगा जो कहानी को पूरा करेगा। प्रोजेक्ट के एक तेलुगु साइंस फिक्शन फिल्म है। जिसका निर्देशन नाग अश्विन कर रहे है। फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म से दीपिका और प्रभास पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।
25 जनवरी को रिलीज हुई दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ का क्रेज अभी भी बरकरार है। फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। इसके अलावा पठान 500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म है। इस फिल्म में शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी मुख्य भूमिका में है। पठान के साथ शाहरुख खान 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर लौटे है।
ये भी पढ़े: Vijay Deverakonda ने पूरा किया अपना वादा, 100 फैंस को भेजा मनाली ट्रिप पर