शादी के बाद जरूरी नहीं है कि बेटा अपने मां-बाप के साथ रहें और हमारे समाज में पितृसत्ता अभी भी व्याप्त है: Debina Bonnerjee

टीवी जगत और फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री देबिना बनर्जी ने पितृसत्ता और महिलाओं की स्थिति को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है।

Debina Bonnerjee: टीवी जगत और फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री देबिना बनर्जी जिनका आज जन्मदिन है। वे आज 39 साल की हो गई हैं। इसी बीच अभिनेत्री देबिना बनर्जी ने पितृसत्ता और भारत में महिलाओं की स्थिति को लेकर कई बड़े बयान दिए हैं। अभिनेत्री देबिना ने हाल ही में सिद्धार्थ आलम्बयन को दिए एक इंटरव्यू में पितृसत्ता और महिलाओं की स्थिति पर बातचीत की है।

देबिना ने पितृसत्ता पर बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’हमारे समाज में अभी पुरुषों का महत्व ज्यादा है। इस समाज में पुरुषों की ज्यादा चलती है। इसके अलावा सारी सीमाएं सिर्फ महिलाओं के लिए ही बनाई गई हैं। मुझे भी शुरू में समाज की इस रूढ़िवादिता से काफी दिक्कत हुई थी, लेकिन मेरे पिता ने मेरा काफी साथ दिया है। उन्होंने मुझे अपने सपनों को पूरा करने के लिए काफी आजादी दी।’’

इसी पर बातचीत करते हुए देबिना ने शादी के बाद मां-बाप के अपने बेटे के साथ रहने को जरूरी न बताते हुए कहा कि, ‘’यह जरूरी नहीं है कि शादी के बाद मां-बाप अपने बेटे के साथ रहे हैं। इसके अलावा वे चाहें तो अपनी बेटी के साथ रह सकते हैं, जरूरी नहीं है कि मां-बाप बेटे के साथ ही रहें। मेरे मां-बाप मेरे साथ रहते हैं, तो इसमें मेरे भाई कोई गलती नहींं है। इसके अलावा मेरे पति गुरमीत के माता-पिता के उनके साथ नहीं रहते हैं, तो उसमें भी कोई दिक्कत नहीं है। यह तो हमारे समाज ने थोप रखा है कि मां-बाप को तो बेटे के साथ ही रहना चाहिए। सबकी अपनी-अपनी चॉइस है कि वे किस तरह से किसके साथ रहना चाहते हैं।’’

इसके अलावा देबिना ने पुरुषों को काठोर बनाने का कारण समाज को बताते हुए कहा कि, ‘’हमारे यहां पुरुषों के हमेशा महिलाओं से ऊपर दिखाया जाता है। पुरुषों को हमेशा सख्त बने रहने और रूढ़िवादिता को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। बल्कि ऐसा नहीं होना चाहिए महिलाओं और पुरुषों को समान रूप से देखना चाहिए। महिला और पुरुष बराबरी पर होने चाहिए।’’

ये भी पढ़ें: Meet Actress Ashi Singh अपने नये किरदार को लेकर हैं एक्साइटेड, खोले इस किरदार के राज़

ताज़ा ख़बरें