Nani की Dasara के आगे Ajay Devgn की Bholaa हुई फैल, पहले ही दिन कमाए इतने करोड़ रूपये

फिल्म भोला के साथ ही नानी और कीर्ती सुरेश की दसारा भी दर्शकों के बीच में हैं। दोनों के पहले दिन की कमाई का लेखा जोखा करें तो उसमें नानी की फिल्म दशहरा ने बाजी मार ली है

Dasara Vs Bholaa On Box Office: बॉलीवुड के एक्शन स्टार अजय देवगन की फिल्म भोला सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है। तो वहीं साउथ के सुपरसितारे नानी और कीर्ती सुरेश की दसारा भी दर्शकों के बीच में हैं। दोनों के पहले दिन की कमाई का लेखा जोखा करें तो उसमें नानी की फिल्म दशहरा ने बाजी मार ली है। फिल्म समीक्षकों से मिल रहे आंकड़ों की बात करें तो फिल्म दसारा ने पहले दिन की कमाई के मामले में भोला को पछाड़ दिया है। दसारा ने पहले दिन रिकॉर्ड 17 करोड़ की कमाई करके बंपर ओपनिंग की है। तो वहीं अजय देवगन की फिल्म भोला की शुरूआत काफी अच्छी रही है। इस फिल्म में अजय देवगन और तब्बू फिल्म की जान बन गए हैं। दोनों के नये अवतार को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।

अजय देवगन की एक्शन पैक्ड भोला के पहले दिन की कमाई की बात करें, तो उसने करीब 11.20 करोड़ का कलेक्शन किया है। भोला के पहले दिन की कमाई अजय देवगन की ही फिल्म दृश्यम 2 से भी कम है। दृश्यम 2 ने पहले दिन करीब 15.38 करोड़ की कमाई की थी। उम्मीद है कि वीकेंड में इस फिल्म की कमाई में उछाल आए। फिल्म भोला के लिए अजय देवगन के डायरेक्शन की काफी तारीफ की जा रही है। तो वहीं फिल्म समीक्षक भी भोला को पैसा वसूल फिल्म बता रहे हैं।

वहीं अगर बात दसारा की करें, तो इस फिल्म ने भोला को पछाड़ते हुए करीब 17 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म में नानी का भी एक्शन पैक्ड अवतार है। जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। ये फिल्म तेलगू,तमिल,मलायालम,कन्नड़ व हिंदी भाषाओं में रिलीज हुई है। दसारा ने सबसे ज्यादा कारोबार तेलगू भाषा में किये हैं और इसके सबसे ज्यादा शो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में चल रहे हैं। नानी और कीर्ती सुरेश की मुख्य भूमिका से सजी इस फिल्म का निर्देशन श्रीकांत उडेला ने किया है। अब देखना ये है कि इन दोनों फिल्मों की कमाई में वीकेंड में कितना उछाल देखने को मिलता है।

ये भी पढ़े: SRK की Jawan का अंडरवाटर एक्शन सीन हुआ वायरल,देखें पूरा वीडियो

Latest Posts

ये भी पढ़ें