Dalljiet Kaur अचानक पार्टी में हुई रोमांटिक, भरी महफिल में पति Nikhil को कर लिया Kiss

दलजीत कौर ने हाल में अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो और उनके पति निखिल पटेल किसी पार्टी में एंज्वॉय कर रहे हैं। कि अचानक से दलजीत रोमांटिक हो जाती हैं

Dalljiet Kaur Nikhil Patel Happy Life: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर निखिल पटेल के साथ दूसरी शादी करके कीनिया शिफ्ट हो गई हैं। दलजीत वहां अपनी मैरेड लाइफ को एंज्वॉय कर रही हैं। इस बीच दलजीत अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी काफी एक्टिव रह रही हैं। दलजीत अपने फैन्स को कीनिया के पल पल की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दे रही हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए फोटोज से ये बात साफ जाहिर है कि दलजीत वहां निखिल के साथ काफी खुश हैं और काफी क्वालिटी टाइम वो वहां स्पेंड कर रही हैं।

दलजीत कौर ने हाल में अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो और उनके पति निखिल पटेल किसी पार्टी में एंज्वॉय कर रहे हैं। कि अचानक से दलजीत रोमांटिक हो जाती हैं और पति निखिल को किस कर लेती हैं। दोनों को रोमांटिक होता देख फैन्स भी इस पल का आनंद ले रहे हैं और दलजीत के लिए दुआ भी कर रहे हैं कि दलजीत को ऐसा ही प्यार मिलता रहे है। सोशल मीडिया पर जैसे ही दलजीत ने ये वीडियो शेयर की है। वो वायरल हो गई। दलजीत के फैन्स भी इस वीडियो पर कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा है कि मैम आप सिर्फ खुशियां डिजर्ब करती हैं। तो वहीं दूसरे ने लिखा है कि आप को भगवान यूं ही खुश रखे, सदा तरक्की करते रहिए।

दलजीत ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि सुकून खुशी से….खुशी से सुकून..ये रूह की बात है। बता दें कि दलजीत कौर ने ये भी बताया था कि उन्होने अपने आप को बिजी रखने के लिए एक यूट्यूब चैनल खोला है। दलजीत अपना बाकी का समय यूट्यूब चैनल पर बिताएंगी।

ये भी पढ़े: Shilpa Agnihotri और Apurva Agnihotri ने बोला Bigg Boss स्क्रिप्टेड होता है और हमें एक्टिंग पसंद नहीं है  

Latest Posts

ये भी पढ़ें