Comedian Rajeev Nigam Reacts On Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के कथावाचक बाबा धीरेंद्र शास्त्री आजकल खबरों में खूब छाए हुए हैं। बाबा धीरेंद्र शास्त्री इस समय गुजरात में हैं, जहां वो कई शहरों में कार्यक्रमों के आयोजन में शिरकत करेंगे। गुजरात आने पर बाबा ने कहा कि दिव्य दरबार के जरिए वो सनातन विरोधियों को चटनी चटाएंगे। बाबा के इस बयान को लेकर कॉमेडियन राजीव निगम भड़क गए हैं। राजीव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर बाबा का एक स्क्रीम शॉट शेयर करते हुए कैप्शन में चिंदी लिख दिया है। कॉमेडियन के इस पोस्ट पर यूजर्स काफी खफा हो गए हैं।
कॉमेडियन राजीव निगम के इस पोस्ट पर रियक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि दो कौड़ी के सो काल्ड कॉमेडियन अगर मोदी का विरोध करना है तो करो लेकिन सनातन धर्म के खिलाफ क्यो बोला तुमने घटिया नीच आदमी। एक दूसरे ने लिखा कि इससे भी तेरे को पब्लिसिटी नहीं मिलेगी। एक ने तो उल्टा निगम को ही चिंदी चोर कह दिया है। इतना ही नहीं कइयों ने तो कॉमेडियन के खिलाफ अपशब्द के प्रयोग भी किए हैं।
मतलब ये खुद सनातनी नहीं है… एक से ज्यादा छोड़ो एक ही बच्चा सनातन के सुपुर्द करने का साहस दिखाया होता.. https://t.co/ILvbBWfKNY
— Rajeev Nigam (@apnarajeevnigam) May 26, 2023
राजीव निगम यही नहीं रूके, उन्होने साध्वी प्रज्ञा सिंह पर भी सनातन धर्म को लेकर निशाना साधा है। राजीव ने साध्वी प्रज्ञा सिंह की एक न्यूज का स्क्रीन शॉट शेयर किया है जिसमें साध्वी कह रही है कि मुस्लिम हिंदू बच्चों को बरगला कर उनका धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। ऐसे में सनातनी को एक से ज्यादा बच्चे पैदा करना चाहिए। इस पर राजीव निगम में साध्वी पर निशाना साधते हुए लिखा है कि मतलब ये खुद सनातनी नहीं है। एक से ज्यादा छोड़ो एक ही बच्चा सनातन के सुपुर्द करने का साहस दिखाया होता।
चिन्दी https://t.co/hGzSZHwlPJ
— Rajeev Nigam (@apnarajeevnigam) May 25, 2023
राजीव निगम को इस पोस्ट पर भी खरी खोटी सुनने को मिली है। एक ने लिखा है कि साध्वी का अपमान करते हो आप तो सनातन होने की बात ही न करो। हालाकि कुछ ने राजीव को सपोर्ट भी किया है। राजीव निगम के इस कमेंट पर अभी तक बाबा धीरेंद्र व साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़े: Chhavi Mittal ने Beach से शेयर किया अपना ऐसा वीडियो, बोलीं मुझे खुद से प्यार है, दुनिया से मतलब नहीं