CBI Raid On Aryan Khan Case Officer Sameer Wankhede: साल 2021 में क्रूज ड्रग्स मामले में उस समय एनसीबी के जोनल हेड रहे समीर वानखेड़े ने शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान सहित करीब एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले तब काफी तूल पकड़ लिया था जब एनसीपी नेता नवाब मलिक ने इस फर्जी ड्रग के मामले का खुलासा करते हुए समीर वानखेड़े और उनकी टीम पर कई सनसनीखेज आरोप लगा दिए। इसका नतीजा ये हुआ कि समीर वानखेड़े के खिलाफ जांच बैठ गई और उन्हे यहां से हटा दिया गया। इसके बाद आर्यन खान व बाकियों को कोर्ट ने सबूतों के अभाव में रिहा कर दिया।
आर्यन खान के केस में ही समीर वानखेडे और उनके साथ काम कर रहे लोगों पर 25 करोड़ के रिश्वत लेने का मामला भी सामने आया था। जिसे लेकर उनपर मामला दर्ज हुआ था। जानकारी के मुताबिक इसी मामले को लेकर सीबीआई ने समीर व अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। सीबीआई को इस मामले में विजलेंज रिपोर्ट्स के हवाले से बड़ी खबर लगी है कि समीर ने कई जगहों पर संपत्तियां जमा की है। जिसके बाद समीर व अन्य लोगों पर सीबीआई ने भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू की है। इसी क्रम में सीबीआई ने समीर वानखेडे के घर के अलावा उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की है।
जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने करीब 18 घंटे की छापेमारी अभियान को अंजाम दिया है। आपको बता दें कि ये मामला 2 अक्टूबर 2021 को घटित हुआ था जब एनसीबी की टीम ने क्रूज पर छापेमारी की थी और आर्यन खान व अन्य को इस मामले में गिरफ्तार किया था। एसआईटी जांच के बाद आर्यन खान को 6 नवंबर को जमानत मिली थी औऱ समीर का ट्रांसफर कर दिया गया था।
एनसीबी की एसआईटी जिसको संजय सिंह हेड कर रहे थे उसको आर्यन खान व कुछ अन्य के खिलाफ ऐसे कोई सबूत नहीं मिले जिससे ये साबित हो कि आर्यन खान अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्करी से जुड़ा हुआ है। फिर आर्यन खान का नाम चार्चशीट में भी शामिल नहीं किया गया। इसके बाद जमानत मिल गई।