Cardiologist और एक्ट्रेस Niharica Raizada से जानिये कम उम्र में Heart Attack आने के कारण को

लहरें नेटवर्क से खास बातचीत में निहारिक रायज़ादा ने एक महत्वा पुराण बात पर ज़ोर दिया और कहा कि एक्टर्स के लिए यह मुख्या कारन होता है कम उम्र में हार्ट अटैक का। अब क्या है वो कारण जाने के लिए वीडियो पुरा देखें।

Niharica Raizada on Heart Attack: टीवी और फिल्म एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के अचानक हुए निधन का कारण हार्ट अटैक था। वह पहले नहीं थे एंटरटेमेंट की दुनिया से जिस का निधन कम उम्र में हार्ट अटैक से हुआ है। उनके पहले भी कई अभिनेताओं ने ऐसे ही अचानका अपने फैंस का साथ छोड़ दिया था। आखिर कियों कम उम्र में अभिनेताओं का निधन हो जाता है यही जानने के लिए लहरें नेटवर्क ने हृदय रोग विशेषज्ञ (Cardiologist) और अभिनेत्री निहारिका रायज़ादा (Niharica Raizada) से खास बातचीत की।

जहा निहारिका ने बताया की किन तीन कारणों के चलते कम उम्र में हार्ट अटैक आता है। इसी के साथ निहारिका ने एक और बहुत ही महत्वपूर्ण बात पर ज़ोर दिया और कहा कि एक्टर्स के लिए यह मूख्य कारण होता है कम उम्र में हार्ट अटैक का। अब क्या है वो कारण जाने के लिए वीडियो पुरा देखें।

यह भी पढ़े: Nia Sharma ने ‘तारे गिन गिन’ गाने पर लगाए जबरदस्त ठुमके, वारयल हुआ क्लब का VIDEO

ताज़ा ख़बरें