Bobby Deol Barsaat completes 18 years facts about the film: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता बॉबी देओल की फिल्म ‘बरसात’ को आज 18 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को आज है कि दिन 19 अगस्त 2005 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। यह रोमेंटिक-ड्रामा फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत रही थी। इस फिल्म को सुनील दर्शन द्वारा निर्देशित किया गया था। तो आज हम आपको बॉबी की इस बेहतरीन फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार किस्से बतायेंगे।
बरसात से जुड़े कुछ मजेदार किस्से:
1.अक्षय कुमार को मजबूरी में छोड़नी पड़ी यह फिल्म: बॉबी देओल से पहले यह फिल्म अक्षय कुमार को ऑफर की गई थी, अक्षय ने भी इस फिल्म को साइन कर लिया था। लेकिन अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना को जब पता चला है कि अक्षय और प्रिंयका चोपड़ा का अफेयर चल रहा है, तो ट्विंकल ने खुद अक्षय को यह फिल्म नहीं करने दी है। ट्विंकल खन्ना के कारण अक्षय को यह फिल्म छोड़नी पड़ी।
2.बॉबी देओल को अक्षय ने रेकेमेंड किया: जब अक्षय को यह फिल्म छोड़नी पड़ी, तो उन्होंने सुनील दर्शन को इस फिल्म में अपने दोस्त बॉबी देओल को कास्ट करने की सलाह दी। अक्षय, बॉबी के साथ फिल्म अजनबी (2001) में काम कर चुके थे और उन्होंने सुनील को इस फिल्म के लिए बॉबी को सही चॉइस बताया था। लेकिन बॉबी से पहले सुनील ने इस फिल्म के अर्जुन रामपाल को भी अप्रोच किया था। अर्जुन रामपाल जोकि उस समय न्यूकमर थे, उन्होंने इस फिल्म के लिए काफी मोटी रकम मांगी थी। इसके बाद सुनील को लगा है कि इस फिल्म के लिए बॉबी ही सही चॉइस हैं।
3.बरसात नाम से बॉबी की दूसरी फिल्म: सुनील दर्शन की इस फिल्म से पहले बॉबी देओल ने साल 1995 में आई ‘बरसात’ नाम की फिल्म से डेब्यू किया था। सुनील के साथ बॉबी की यह दूसरी फिल्म थी जिसका टाइटल बरसात था।
4.बिपाशा बसु वाला रोल पहले इन्हें ऑफर हुआ था: अन्ना विरवानी का रोल पहले ऐश्वर्या राय और कैटरीना कपूर को ऑफर हुआ था, लेकिन इन दोनों एक्ट्रेसेस ने किसी कारणवश इस फिल्म को करने से मना कर दिया था। इसके बाद इस रोल के लिए बिपाशा बसु को कास्ट किया गया था।