Bhoot Police Poster First Look: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की वजह से करीब 6 महीने लॉकडाउन (Lockdown) जारी रहा। हलाकि इस बीच और अनलॉक (Unlock) प्रोसेस भी जारी कर दिया गया है। जिसमे धीरे-धीरे जरूरतमंद चीजों में छूट दी जा रही है। आपको बता दे इस अनलॉक में फिल्मों की शूटिंग के लिए छूट पहले ही मिल चुकी है। जिसके बाद से कई बॉलीवुड सितारे अपनी फिल्मों की शूटिंग में जूट गए है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्म बेलबॉटम की शूटिंग भी पूरी कर चुके हैं। अब कई अन्य कलाकार फिल्मों की शूटिंग में जुटे हुए हैं जिनमें सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) भी शामिल हैं।
इसी कड़ी में आपको बताते चले सैफ अली खान और अर्जुन कपूर की नई फिल्म ‘भूत पुलिस’ का मुहूर्त हुआ और इस मौके पर फिल्म का पहला पोस्टर भी लॉन्च किया गया। वही इसी के साथ ही फिल्म का फर्स्ट लुक अर्जुन कपूर, सैफ अली खान, करीना कपूर और इसके मेकर्स ने शेयर किया है। बता दे करीना कपूर खान ने फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा,”न्यू नॉर्मल इज पैरानॉर्मल.” यानी नए सामान्य हालात पहले बहुत ज्यादा सामान्य हैं। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की टीम को शुमभकामनाएं भी दी.”
ये भी पढ़े: Faraaz Khan Death: फिल्म मेहंदी में रानी मुखर्जी के को-स्टार फराज खान का निधन
करीना कपूर खान ने टीम को दी शुभकामनाएं
करीना ने लिखा- “गुड लक गायज… इसे खत्म करो.” वहीं, अर्जुन कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम फिल्म का पोस्टर और मुहूर्त शॉट लिखा हुआ क्लैप बोर्ड की तस्वीर शेयर की। इस क्लैप बोर्ड पर फिल्म और डायरेक्टर का नाम और आज की तारीख लिखी हुई है। अर्जुन कपूर ने इसे शेयर करते हुए लिखा,”न्यू नॉर्मल इज पैरानॉर्मल.”
फिल्म में अर्जुन कपूर ने अली फजल को किया रिप्लेस
आपको बता दे इस फिल्म के जरिए सैफ अली खान और अर्जुन कपूर पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म को पवन कृपलानी डायरेक्ट करेंगे जबकि इसके प्रोड्यूसर रमेश तौरानी और आकाश पुरी कर रहे हैं। दोनों ही स्टार कॉमिक रोल में देखना एक अलग ही अनुभव होने वाला है। डायरेक्टर पवन कृपलानी ने पिछले साल भी इस फिल्म का ऐलान किया था। उन्होंने बताया था कि फिल्म में सैफ अली खान, अली फजल और फातिम सना शेख होंगे। हलाकि अब अली फजल को अर्जुन कपूर से रिप्लेस कर दिया गया है।